श्री कृष्ण की जन्मभूमि को मुक्त कराने में प्रत्येक बृजवासी अपने मनोयोग से आगे आकर अपना योगदान दें


वृंदावन:अजय वैष्णव 

गोस्वामी तुलसीदास जयंती की पूर्व संध्या पर गोधूलि पुरम स्थित आनंद आश्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा संत प्रबुद्ध, तुलसी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता सेवा मंगलम के अधिष्ठाता गोविंदा नंद तीर्थ जी महाराज ने की जिसमें समस्त संतों के मार्गदर्शन में 51 वरिष्ठ जनों को तुलसी सम्मान से अलंकृत किया गया एवं श्री कृष्ण जन्म भूमि  संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी को न्यास का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया 

संत जन गोष्टी को संबोधित करते हुए चार संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारी दास जी ने कहा कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों से लड़ने के लिए सबको एकजुट होने की आवश्यकता है 

राष्ट्रीय संरक्षक आचार्य बद्रीश राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि को मुक्त कराने में प्रत्येक बृजवासी अपने मनोयोग से आगे आकर अपना योगदान दें मंडलेश्वर बाल योगेश्वर महाराज बिहारीलाल वशिष्ठ ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने अपना संपूर्ण जीवन भगवान राम के प्रति समर्पित कर दिया अब आवश्यकता है 

हम श्री कृष्ण के भक्त योगेश्वर श्रीकृष्ण को अपना जीवन समर्पित करें कार्यक्रम संयोजक आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी सहसंयोजक मुनेश गौतम ने सभी का पटुका एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं राजेश पाठक गोपेश बाबा सुरेश चंद शर्मा डॉ जमुना देवी  श्रीमती सरोज शर्मा मनोज मोहन शास्त्री राजू द्विवेदी मोहन शास्त्री देवांशु गोस्वामी अनमोल कृष्ण जी महाराज ब्रह्म देव शास्त्री विमल चैतन्य गोस्वामी जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा नेत्रपाल गौतम नीरज गौड़ लाल व्यास कन्हैया पांडे पवन शर्मा अविनाश शर्मा बृजेश शर्मा चिंतन गोस्वामी मुकेश सारस्वत आदि उपस्थित थे   



Post a Comment

0 Comments