श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में उन्नीसवें मंगलवार हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
गुरुग्राम,29 अगस्त 2023। सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद का आयोजन हर मंगलवार को श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में होता है। थोड़ी देर गीता पाठ के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण होता है। श्री हनुमान चालीसा टीम में पुरुष सदस्य महिला सदस्य एवं बच्चों टीनों की भूमिका बराबर की है। हर मंगलवार की तरह इस बार उन्नीसवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल लक्ष्मण विहार से पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। बल्कि लक्ष्मण विहार के बाहर से भी अन्य भक्तों ने भी श्री हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगायी,सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान बनेगा देश का अभियान
इस मौके पर शास्त्री श्री श्याम सुन्दर पाठक ने कहा ने कहा कि हिंदू धर्म में सबसे कम समय का अनुष्ठान हनुमान चालीसा का पाठ है। जो 10 मिनट में उपसंहार होता है। हनुमानजी की आरती 5 मिनट में हो जाती है। मात्र 15 मिनट अपने व्यस्त समय में से दे सकते हैं और लोग दे रहे हैं। जिनको मालूम नहीं है वे नहीं आ रहे हैं। जिन्हें मालूम है वैसे लोग नियमित रूप से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का बारहवाँ मंगलवार है। जिसे यहां के भक्तों ने विराट रूप दिया है। हनुमानजी की कृपा से समाजसेवी पंकज पाठक ,श्रीराम सोसाइटी का यह अभियान देश का अभियान बनेगा।
इस मौके पर आयोजन में शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य ,विनोद सुदान,स्नेहलता,आयुष,रमेश चंद्र शर्मा,सौर्य कौसिक,सुनील,संतोष,देव,तमन्ना,रुपाली,वर्षा,राज कुमार ,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,कुशल योगी,सुनील,विनीत,विनय,आनंद,नीलेश सिंह, वेद प्रकाश,विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा,सत्या , योगिता,अनिल शर्मा,रोहित पाल रोही,जितेंदर सिंह,धनदीप भारती, परशुराम, कनक,महिमा,कृष्ण,देव, लता,ख़ुशी,पिंकी,नवी,धनंजय संदीप,आयुष, राज कुमार ,सुनील ,प्रशांत भरद्वाज, पंकज पाठक,वीरेंद्रर यादव,के अलावा अनेक गणमान्य लोगों द्वारा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया है और उपस्थित भी रहे।
0 Comments