मुजफ्फरपुर कनवाड़ा जिला बागपत में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह के सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतबीर कश्यप मास्टर जी व संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित चौधरी ( जिला मंत्री, भाजपा ), नरेंद्र राणा ( जिला मंत्री, किसान मोर्चा, भाजपा, बागपत ), देवेंद्र प्रजापत ( दोघट मंडल महामंत्री, भाजपा ) व रवि कश्यप ने सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया । केंद्र पर 20 बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये ।
केंद्र पर प्रथम स्थान तनु, द्वितीय स्थान शालू व तृतीय स्थान आंचल ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित चौधरी ने कहा कि लड़कियां दो कुल को रोशन करती है, ऐसे प्रशिक्षण शिविर से बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वह आत्मनिर्भर बनती हैं ।
नरेंद्र राणा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम इस क्षेत्र में अधिक से अधिक चलाये जाने चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को केंद्र का लाभ पहुंचाया जा सके ।
शिवम शर्मा ने बालिकाओं के लिए एक सुंदर कविता के माध्यम से प्रेरणा देकर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी ।
चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला पहनकर, प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर अखिलेश शर्मा, जसवीर सिंह, टीना चौधरी, सारिका कश्यप, तनु शर्मा, शशि शर्मा, पूर्व प्रधान मांगेराम चौधरी, प्रेमचंद कश्यप, राजवीर कश्यप, प्रभात सिंह कश्यप, सुखदेव कश्यप, साहब सिंह, जयवीरी देवी, नेहा, राधा, सोहनवीर कश्यप, मावाशी प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, राजेश देवी, कोमल, सोनिया, अंशु, फुरकाना, जाबिना, मुस्कान, राजिया व फहीन आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।
0 Comments