अधिवक्ता परिषद बागपत के जिलाध्यक्ष बनाए गए परमवीर वर्मा

 अधिवक्ता परिषद ब्रज  बागपत इकाई की  मासिक बैठक शहामल एनक्लेव बडौत मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित मलिक जी के निवास पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रचारक अरुण जी मुख्य वक्ता के रूप में अधिवक्ता परिषद ब्रज प्रदेश मंत्री शंकर सैनी जी रहे । बैठक का संचालन बागपत इकाई अध्यक्ष अमित कुमार खोखर द्वारा किया गया जिसमें न्याय प्रवाह के पांच आजीवन सदस्य बनाए गए और विभिन्न विषय पर चर्चा हुई और नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।जिसमें जिलाध्यक्ष बागपत इकाई श्री परमवीर वर्मा जी, जिला महामंत्री अतुल प्रशांत त्यागी जी ,व कोषाध्यक्ष निशांत वत्स जी को नवीन दायित्व दिया गया ।बैठक मे रविंद्र राठी जी, दीपक शर्मा जी ,भूपेंद्र शर्मा जी  मोहित शर्मा, करुण जी, अमित तोमर जी, पुष्पेंद्र तोमर जी, गगन जी ,नीरज जी नागेश आदि अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments