महापंचायत का एलान, आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक चिकित्सालय मंजूर नहीं

महापंचायत का एलान, आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक चिकित्सालय मंजूर नहीं



आरडब्ल्यूए की चेतावनी

साउथ सिटी-2 में आवंटित मेडिको लाइसेंस रद्द किया जाए, पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को दिया ज्ञापन


ट्विटर पर देशभर में ट्रेंड करके जताया रोष 


   आरडब्ल्यूए की चिंताएं

● बच्चों को खेलने और बुजुर्गों के टहलने के साथ-साथ सुरक्षा की समस्या बढ़ेगी

●अस्पताल क्षेत्र में यातायात बढ़ने से भीड़ और प्रदूषण की समस्या बढ़ेगी 

● अस्पताल के कचरे, एम्बुलेंस व अन्य वाहनों की भागदौड़ से क्षेत्र का वातावरण दूषित होगा

● अस्पताल के कारण लोगों का आवागमन बढ़ने से बुनियादी ढांचा प्रभावित होगा

गुरुग्राम, 20 अगस्त, 2023: गुरुग्राम के समस्त रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने एक स्वर में साउथ सिटी-2 के आवासीय क्षेत्र में कमर्शियल चिकित्सालय स्थापित करने की योजना का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार राव नरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा हाल ही में मेडिको फैसिलिटी के लिए दिये गए लाइसेंस को रद्द किया जाए। 


राव नरबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि वह ये ज्ञापन सीएम साहब को देंगे और इस पॉलिसी में बदलाव की गुजारिश करेंगे।


यहां आयोजित महापंचायत में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने चिंता जताई कि अस्पताल क्षेत्र में यातायात के कारण भीड़ बढ़ेगी और ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ेगा। आरडब्ल्यूए साउथ सिटी-2 के प्रधान नीरज यादव ने बताया कि अस्पताल बनने से बच्चों को खेलने और बुजुर्गों के टहलने के साथ-साथ सुरक्षा की समस्या बढ़ेगी। अस्पताल के कचरे, एम्बुलेंस व अन्य वाहनों की भागदौड़ से क्षेत्र का वातावरण भी दूषित होगा। 

साउथ सिटी-2 के कम्युनिटी सेंटर ग्राउंड में हुई इस महापंचायत में सभी 14 ब्लॉक्स के निवासियों व आसपास की टाउनशिप एवं एचएसवीपी के सेक्टरों की सभी एसोसिएशंस के पदाधिकारियों ने भाग लिया। 


इस दौरान एस.सी शर्मा को महापंचयत का अध्यक्ष बनाया गया। साउथ सिटी 2 RWA  के प्रेजिडेंट नीरज यादव ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में कमर्शियल अस्पताल के निर्माण का लाइसेंस देने के फैसले से हम बहुत निराश हैं। यह निर्णय यहां के निवासियों के हितों के खिलाफ है।"


भाजपा के गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर ने सभी निवासियों को आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर निश्चित रूप से विचार करेंगे। हरियाणा में जनता की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जहां राज्य सरकार कई योजनाओं का सुचारु रूप से क्रियान्वयन कर रही है, वहीं सीएम विंडों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित रूप से निराकरण किया जा रहा है। जनता की बात मुख्यमंत्री तक सीधे पहुंच सके, इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश सरकार से लाइसेंस रद्द करने का आग्रह करेंगे। सरकार से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया जाएगा कि आवासीय क्षेत्रों के गेटेड ब्लॉक के अंदर इस तरह की कमर्शियल योजनाओं की अनुमति न दी जाए।"

वार्ड 26 की पार्षद एडवोकेट प्रवीण लता ने कहा कि साउथ सिटी 2 क्षेत्र पूरे गुरुग्राम में सुंदरता के लिए जाना जाता है और क्षेत्र का बुनियादी ढांचा केवल रिहायशी क्षेत्र के हिसाब से डेवलप हुआ है अगर यहाँ कमर्शिअल एक्टिविटी होंगी तो यहाँ के निवासियों बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।


इस अवसर पर वार्ड-29 के पार्षद कुलदीप यादव, वार्ड 13 के पार्षद ब्रह्म यादव, मालिबु टाउन आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष निरंजन यादव, विपुल वर्ल्ड के अध्यक्ष जयबीर यादव, सरपंच सुंदर यादव, गजराज तंवर, साउथ एंड फ्लोर-ए ब्लॉक के प्रेसिडेंट गणेश गर्ग, बी ब्लॉक के हुकम सिंह, वरिष्ठ नागरिक आरके शर्मा, सत्यनारायण कादयान, डॉ. आरके गर्ग, सेक्टर-46 के अध्यक्ष राजकुमार यादव, सेक्टर 51 के अध्यक्ष रमन यादव, पदम यादव समेत समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।ब्रिजेश जी आरडब्ल्यूए रोज़वुड सिटी ब्लॉक ए और बी, आशीष शांडिल्य, ब्रह्म यादव आरडब्ल्यूए निर्वाणा कंट्री कर्नल आरके शर्मा, अशोक और गुलाटी मेफील्ड गार्डन आरडब्ल्यूए, राजकुमार यादव सेक्टर 46 आरडब्ल्यूए, भगत राम जी एस ब्लॉक साउथेंड फ्लोर आरडब्ल्यूए, मूलचंद जी खेम राम जी, गांव गसोला, दिनेश खरे जी ओमेक्स नाइल आरडब्ल्यूए, निरंजन यादव एवं विजय शिव नाथ जी मालिबू टाउन RWA, कर्नल महेंद्र सिंह जी और भारत भूषण राघव जी स्पाज़ प्रिवी आरडब्ल्यूए, यशपाल यादव जी रोज़वुड सिटी ब्लॉक ई RWA,रामानंद यादव जी पाम ड्राइव RWA,जयबीर यादव विपुल वर्ल्ड आरडब्ल्यूए, डी डी शर्मा जी रेल विहार सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए, हरीश यादव जी सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए, विजय यादव जी अमित गौतम जी और विपुल वर्ल्ड RWA ब्लॉक E&F, कर्नल आरके शर्मा जी, अतुल दीक्षित जी, फेडरेशन वरिष्ठ नागरिक, अमित जिंदल जी विपुल ग्रीन्स आरडब्ल्यूए, नीलेश टंडन फ्रेस्को आरडब्ल्यूए, सुंदर सरपंच, अध्यक्ष ऑल हरियाणा सरपंच एसोसिएशन, संजय यादव, वाटिका इंडिया नेक्स्ट आरडब्ल्यूए, सत्यवान डागर जी, वाटिका सिटी आरडब्ल्यूए, रमन यादव जी सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए, ब्रिगेडियर. हुकुम सिंह जी, उप्पल साउथ एंड आरडब्ल्यूए ब्लॉक बी ब्लॉक, सत्यपाल जी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-57 आरडब्ल्यूए, अश्वनी दुग्गल, आरडब्ल्यूए सुशांत लोक-1 कैप्टन राजेश आरडब्ल्यूए साउथ सिटी-1  बी बी मिश्रा आरडब्ल्यूए स्टार वुड, मेजर आर के राव, आरडब्ल्यूए फेडरेशन पालम विहार इत्यादि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments