कपिल वैल्फेयर ट्रस्ट बच्चो और महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ रोजगार दिलाने में मदद करेगी।

 कपिल वैल्फेयर ट्रस्ट बच्चो और महिलाओं  को ट्रेनिंग के साथ रोजगार दिलाने में मदद करेगी।।



बहल।  ।कपिल वैल्फेयर ट्रस्ट का आज बहल में उद्घाटन किया गया। जिसमे  मुख्य अतिथि के तौर पर विकास गिरी महाराज व बहल के सरपंच साधु राम पहुंचे। शुभ कार्य में ब्रह्मकुमारी बहल की संचालिका  बीके शकुतला ,पूनम बहन ने कार्यक्रम में पहुंचकर आशीर्वाद दिया। 


केंद्र बच्चो को शिलाई व कंप्यूटर की मुफ्त में शिक्षा देकर बच्चों को रोजगार दिलाने में भी मदद करेगी। मुख्य मकसद है की महिलाएं व बच्चे आत्मनिर्भर बनाकर उनको आत्म सम्मान का जीवन जीने की प्रेरणा देना। शिलाई व कंप्यूटर की ट्रेनिंग देने के बाद प्रतिभावान  बच्चो को रोजगार भी दिलाया  जायेगा।  मुख्य मकसद है महिलाओं और बच्चों की प्रतिभा को निखारकर राष्ट्र हित में व समाजहित में लगाना। 


विकास महाराज का कहना था कि कपिल शर्मा हमेशा सामाजिक कार्य करते थे आज उनको यह जानकर बहुत खुशी हो रही है की उनके बच्चे भी उनके पदचिन्ह पर चलकर समाज की सेवा कर रहे है


बहल के सरपंच साधुराम का कहना था कि जो भी महिला अपना हुनर सिख लेती


है वह आत्म सम्मान से जीवन जीती है उन्होंने कहा जो भी समाज सेवा का कार्य बहल में होगा वह उनकी हर संभव मदद करेगे। 


ब्रह्मकुमारी बहल की संचालिका  बीके शकुतला का कहना था कि सार्थक सोच के साथ और हमेशा मानव कल्याण के कार्य  मानव को करते रहना चाहिए । हम सबको आध्यात्मिक में अपने जीवन का कुछ समय देना चाहिए। अजीता महाराज का कहना था कि महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी है 


वही ट्रस्ट संचालिका सरिता शर्मा का कहना था कि सामाजिक कार्यों में सभी का सहयोग जरूरी होता है ।मुझे आशा है बहल के सभी व्यक्ति उनका इस सामाजिक कार्य मे साहयोग  करेगे। उन्होंने सभी मीडिया कर्मियो  का भी आयोजन में पधारने के लिए धन्यवाद किया। युवा संगठन के योगेश शर्मा व राहुल शर्मा ने भी सभी को सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा दी है। बहल के   सभी गणमान्य व्यक्ति आयोजन में मौजूद रहे।।

Post a Comment

0 Comments