समाज उत्थान न्यास संस्था ने प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए अतिथियों को दिए निमंत्रण

 समाज उत्थान न्यास संस्था ने प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए अतिथियों को दिए निमंत्रण



गुरुग्राम। समाज उत्थान न्यास संस्था द्वारा गत वर्षों की भांति इस बार भी वर्ष 2023 में उत्तीर्ण हुए 10 वीं और 12 वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 अगस्त 2023 को नारायणी वाटिका फरूखनगर में प्रात: 9:30 बजे से किया जा रहा है। 



जिसके लिए संस्था के पदाधिकारों द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी अतिथियों को निमंत्रण दिया गया। स्वामी सुशील गिरी जी की गरिमामयी उपस्थिति के साथ फरुखनगर के प्रमुख समाजसेवी बीरबल सैनी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राव नरबीर सिंह पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी, मेयर मधु अशोक आजाद, डॉ. डीपी गोयल, पवन सैनी, प्रदेश महामंत्री बीजेपी हरियाणा, डॉ. आरके गर्ग, अति विशिष्ट अतिथि संजय भसीन, सुरेंदर सैनी, सुमेर सिंह तंवर, नरेश सैनी उपाध्यक्ष शिक्षा समिति सोहना, एडवोकेट कुलभूषण भारद्वाज, पार्षद ब्रहम यादव, पार्षद दिनेश सैनी, सरपंच हंसराज सैनी, नरेंद्र दत्त, मनीष सैदपुर, राघव हिन्द, सोनू सैनी रेवाड़ी स्वीट्स, सतबीर सैनी, प्रधान कपिल सलूजा, गुंजन महेता, पवन सैनी, अजय शर्मा और गुरुग्राम शहर के  गणमान्य समाजसेवी रहेंगे।


सभी ने इस प्रकार के आयोजन करने के लिए संस्था के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने को कहा, जिससे कि बच्चों के मनोबल में उन्नति होगी। वे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक उन्नति करेंगे। इसी श्रृंखला में संस्था के चेयरमैन नरेश सैनी, संरक्षक बुधराम , बीरबल सैनी, मदन लाल, मुख्य सलाहकार सूबे सिंह, सुरेश गौड़, महावीर, विजय, सुमित, तेजिंदर, हितेश, गगनदीप, कुलवंत और गौतम ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में आने और बच्चों को अपना स्नेह आशीर्वाद देने का आग्रह किया, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े। वे और अधिक उत्साह एवं लगन के साथ अपने उज्जवल भविष्य की और अग्रसर हो। सभी ने इस कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments