शहीदों की बदौलत देश को मिली आजादी: रिशीराज

 शहीदों की बदौलत देश को मिली आजादी: रिशीराज राणा


न्यू पालम विहार RWA ने धूमधाम से मनाया गया देश का 77 स्वतंत्रता दिवस

  


15 अगस्त, गुरूग्राम: देश के आजादी के पर्व को सभी देशवासियों ने बड़ी ही धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए, न्यू पालम विहार RWA ने भी हर वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के 77 वें स्थापना दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जेजेपी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रिशी राज राणा ने बुजुर्गों व बच्चों के साथ ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 


 आरडब्लूए की प्रधान श्रीमती किरण कांडपाल व प्रधान महासचिव रामअवतार राणा ने अपनी पूरी आरडब्लूए की टीम के साथ कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों का आरडब्ल्यूए की ओर से स्वागत किया।

 

 सर्वप्रथम शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रिशीराज राणा ने सभी उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की बदौलत ही हमे आजादी मिली थी, सभी को शहीदों का सम्मान करना चाहिए। इसके उपरांत रिशीराज राणा ने सेक्टर 37 C की RWA द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चो को सम्मानित किया तथा पौधा रोपण भी किया।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के उप प्रधान सत्यवीर मलिक बिरहम्पली,कोषाध्यक्ष रामबाबू शर्मा,  सह कोषाध्यक्ष कमल  सह सचिव रविंदर, जीएन निशंक,  हवा सिंह जी, राजबाला, रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट आजाद कटारिया रिटायर्ड कर्नल जी आर यादव,  रिटायर्ड विंग कमांडर एसएन पांडे,  सूबेदार विजय प्रकाश इत्यादि सभी प्रमुख लोग एवं सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments