श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में सत्रहवें मंगलवार हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

 श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में सत्रहवें मंगलवार हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ



गुरुग्राम,सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी पंकज पाठक की अगुवाई में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व प्रसाद का अयोजन हर मंगलवार को श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में होता है। थोड़ी देर गीता पाठ के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण होता है। श्री हनुमान चालीसा टीम में पुरुष सदस्य महिला सदस्य एवं बच्चों टीनों की भूमिका बराबर की है। हर मंगलवार की तरह इस बार सतरहवें मंगलवार को श्रीराम सोसाइटी लक्ष्मण विहार स्थित श्री शक्ति मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल लक्ष्मण विहार से पुरुष बल्कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। बल्कि लक्ष्मण विहार के बाहर से भी अन्य भक्तों ने भी श्री हनुमान जी के चरणों में हाजिरी लगायी,सर्वप्रथम ठीक नियत समय सायं साढ़े 7 बजे राम भक्त हनुमान के जयकारे के साथ हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। इस दौरान शंखनाद भी किया जाता रहा। इसके उपरांत हनुमान जी की महाआरती की गई । फिर अंत में भोग प्रसाद का वितरण किया गया।



जीवन में यदि जूझ रहे संकटों से, और भय के हैं शिकार... तो नियमित करें हनुमान चालीसा पाठ-पंकज पाठक,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सोसाइटी 

हिंदू धर्म में हनुमान चालीसा का महत्व बहुत अधिक है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाती है, उसको किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जीवन में किसी भी तरह की परेशानी क्यों न हो, हनुमान चालीसा का पाठ करने से यह दूर हो जाती है. भगवान राम के अनन्य भक्त बजरंगबली आज भी कलयुग में किसी ने किसी रूप में भ्रमण कर रहे हैं. उन्हें कलयुग का देवता भी कहा जाता है.

मान्यता है कि हनुमान जी को अमरत्व का वरदान प्राप्त है. पवनपुत्र इस कलयुग में जागृत देव हैं. हनुमान जी की पूजा-आराधना करने के लिए सप्ताह में मंगलवार के दिन को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. हनुमान चालीसा की रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी जिसमें उन्होंने राम भक्त हनुमान के साहस और पराक्रम का संपूर्ण वर्णन किया है. हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे आसान और अच्छा तरीका हनुमान चालीसा का पाठ माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों में हनुमान चालीसा पढ़ने के अनेक फायदे बताए गए हैं.

वृंदावन के शास्त्री श्री श्याम पाठक भागवताचार्य ने बताया कि हनुमान चालीसा रेगुलर पढ़ना चाहिए. बल, बुद्धि, संकट, विद्या समस्त समस्या का निवारण करने वाले हनुमानजी जी हैं. इसलिए जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करता है उसके संकट नष्ट हो जाते हैं. बल मिलता है. धन मिलता है. बुद्धि मिलता है. हनुमानजी बुद्धि सागर हैं. अतुलित बल धामा जिसके बल की कोई सीमा नहीं है. अगर भक्त हनुमानजी की पूजा करते हैं तो उनका आत्मबल बढ़ेगा.



बुद्ध यानी ज्ञानियों में सबसे बड़े हनुमान जी हैं. वो इतने ज्ञानी हैं कि उसकी गणना किसी से नहीं की जा सकती. जो भी व्यक्ति मंगलवार को हनुमान चालीसा का 100 या 108 बार पाठ करता है उसकी समस्त मनोकामना पूरी होती है. जो हनुमान जी की पूजा करते हैं उनके सभी संकट दूर हो जाएंगे. यदि हनुमान जी के केवल नाम का स्मरण कर ले तो उसके आस-पास कोई बुरी साया नहीं आती है. इसलिए कहते हैं कि भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे. हनुमान जी का नाम लेने वाले के पास भूत-प्रेत निकट नहीं आते हैं.

इस मौके पर विनोद सुदान, स्नेहलता, आयुष, रमेश चंद्र शर्मा, सौर्य कौशिक, सुनील, संतोष, देव, तमन्ना, रुपाली, वर्षा, राजकुमार, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, कुशल योगी, सुनील, विनीत, विनय, आनंद, नीलेश सिंह, वेद प्रकाश, विष्णु दत्त गौर, संजय मेहरा, सत्या, योगिता, अनिल शर्मा, अनिल,सुनील,जितेंदर सिंह, धनदीप भारती, परशुराम, कनक, महिमा,  कृष्ण देव, लता, ख़ुशी, पिंकी, नवी, धनंजय संदीप, आयुष, रमेश, राजकुमार, सुनील, आदि ने शिरकत की।

Post a Comment

0 Comments