29 सितंबर को हापुड़ पहुंचेंगे लाखो वकील हापुड़ बार एसोसिएशन का प्रस्ताव हुआ जारी

आज दिनांक 21/ 9/ 2023 को हापुड़ बार एसोसिएशन हापुर का प्रतिनिधिमंडल हाजी अनुल हक अध्यक्ष और नरेंद्र शर्मा महासचिव उनके नेतृत्व में गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कली व महासचिव श्री स्नेहा त्यागी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट बेंच संघर्ष स्थापना समिति  संगठन के अध्यक्ष श्री केपी शर्मा और सचिव श्री विनोद चौधरी  और जिला बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष श्री शिव दत्त जोशी और महासचिव , आदि अपर पुलिस महानिदेशक  मेरठ से मिले और उनसे 29 /8/ 2023 में हुए प्रकरण का पूरा वृतांत विस्तार से बताया और अपनी मांग रखी कि हमारी तीन मांगे हैं पहली मांग है दिनांक 29 /8 /2023 के बर्बरता पूर्ण विवाद से जानलेवा हमले में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों मे और अधिकारियों का निलंबन एवं जिले से बाहर ट्रांसफर नंबर दो अधिवक्ताओं के विरुद्ध पंजीकृत सभी झूठे फर्जी मुकदमों को एक्सपेंड करना नंबर 3 दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध सभी मुकदमे जो अधिवक्तागण की ओर से पंजीकृत कराए गए हैं उनकी विवेचना निष्पक्ष कर जाने के संबंध में कार्रवाई करना अपर पुलिस महानिदेशक  से बड़े सुहागपुर माहौल में बात की और विश्वास से लाया कि वह अपने अधिकारियों से बात कर कर बहुत शीघ्र इस पर निर्णय लेंगे मेरठ उसके बाद मेरठ बार एसोसिएशन में पूरे प्रतिनिधि मंडल की एक मीटिंग हुई जिसमें मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह घोषणा की कि जब तक यह दोषी पुलिसकर्मी हापुड़ में तैनात है मेरठ हापुर गाजियाबाद कहीं कोई काम नहीं होगा और हड़ताल जारी रहेगी और इस संबंध में यदि सोमवार तक कोई निर्णय नहीं होता है तो सोमवार को हापुड़ में एक मीटिंग की जाए।आज्ञा से अध्यक्ष / सचिव महोदय अमरेश कुमार सह सचिव हापुड़ बार

वही दूसरी और एक वीडियो भी जारी हुई और हापुड़ बार एसोसिएशन का प्रस्ताव भी जिसमे 29/9/2023 को हापुड़ पहुँचने का आह्वान किया गया है। हालांकि जारी किए गए प्रस्ताव में 29/8/2023 तारीख का जिक्र है चूँकि यह तारीख बीत चुकी है जब इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया की यह टाइपिंग मिस्टेक के कारण हुई है।






Post a Comment

0 Comments