टाटा की गेम चेंजर नेक्सॉन 3.0 और नेक्सॉन इ वी 3.0 लॉन्चड।
गुरुग्राम:
आज दिनांक 23 सितम्बर 2023 को आर्या टाटा के शोरूम में भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स ने आज अपने दो जाबांजो को मार्किट में उतारा है जिसमे टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट और नेक्सॉन इलेक्ट्रिक का फेसलिफ्ट शामिल है। इन गाड़ियों की लॉन्चिंग भारतीय कबड्डी के जाने माने खिलाडी और भूतपूर्व कप्तान श्री अनूप यादव जी ने गाड़ियों को अन्वेल करा जिसके साथ टाटा मोटर्स के एरिया सेल्स प्रबंधन श्री सिद्धार्थ वर्मा और आर्या टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम सबलोक मौजूद थे। श्री अनूप यादव ने बताया की टाटा मोटर्स के गाड़ियों की डिमांड हमेशा से ही रही है और नेक्सॉन शुरू से ही लोगो की पहली पसंद रही है और टाटा मोटर्स ने इसको नए अवतार में पेश किया है जो की काफी अट्रैक्टिव है और फीचर्स भी काफी ज्यादा है।
नेक्सॉन पेट्रोल कार को 8.10 लाख रुपए के शुरुवाती (आल इंडिया एक्स शोरूम प्राइस ) दाम पर लांच किया गया और नेक्सॉन इ वी को 14 .74 लाख रुपए के शुरुवाती (आल इंडिया एक्स शोरूम प्राइस ) दाम पर लांच किया गया है। यह कार बेस्ट फीचर्स के साथ लैस होकर आती है, जिसमे उपभोक्तावो को प्रीमियम SUV की लक्सुरि और पूरा आराम मिलना सुनिश्चित होता है।
एरिया सेल्स प्रबंधन श्री सिद्धार्थ वर्मा ने कहा की नेक्सॉन फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग उप्भोक्तावो की जरुरत की गहन समझ और हमारी इंजीनियरिंग प्रतिभा का परिणाम है। नेक्सॉन इ वी को टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिससे यह गाडी लोगो को बहुत पसंद आ रही है और हमारी मल्टी पावर ट्रैन स्ट्रेटेजी के साथ नेक्सॉन पोर्टफोलियो में पेट्रोल, डीजल और इ वी की बहुत सी गाड़िया शामिल है।
आर्या टाटा के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम सबलोक ने बताया आर्या टाटा हमेशा से अपने कस्टमर्स को अच्छी से अच्छी एवं बेहतर से बेहतर सुबिधा देने के लिए आगे रहता है और नेक्सॉन फेसलिफ्ट के आने के बाद जिस तरह से लोगो का रुझान आ रहा है उस से हमें लगता है की यह गाडी अपने आप में एक मिशाल कायम करेगी।
आर्या टाटा मोटर्स के V P सेल्स हरीश कक्कड़ ने बताया की लगभग 150 गाड़ियों की बुकिंग हो गयी है। उन्होंने बताया की नेक्सॉन फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं, इमरजेंसी में कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया है. कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया है, इसे 2D या 3D में देख सकते हैं. कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो हैडलैम्प्स समेत कई फीचर्स मिलते हैं. कार में 10.24 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वॉयस असिस्टेंस सनरूफ, 9 स्पीकर्स, वायरलैस चार्जिंग समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं. कार में फ्रं सीट्स वेंटिलेटेड मिलती हैं और चीजों को ठंडा रखने के लिए कूल्ड Glove Box मिलता है।
उन्होंने बताया की टाटा नेक्सॉन इ वी के लिए टाटा मोटर्स ने अपने कुछ चुनिंदा डीलर्स को ही दी है जिसमे से आर्या टाटा एक है। आज आर्या टाटा के किसी भी शोरूम पर जाकर इस सुबिधा का लाभ उठा सकते है। यह सुबिधा आपको सेक्टर-14 , सेक्टर-18, गोल्फ कोर्स, Connaught प्लेस और दरियागंज शोरूम पर अवेलेबल होगी।
0 Comments