गुरुग्राम: शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया भगत सिंह के जन्म दिवस से पहले 24 सितंबर रविवार को भगत सिंह पार्क सेक्टर 4 में देश की धरोहर शहीद भगत सिंह प्रतिमा का अनावरण पूरे मान सम्मान के साथ किया गया प्रतिमा का अनावरण भगत सिंह के भतीजे मुख्य अतिथि किरनजीत सिंह संधू और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर हितेश कुमार मीणा और शहर की संस्थाओं से जुड़े हुए काफी गणमान्य और हजारों लोगों की मौजूदगी में प्रतिमा का अनावरण किया गया
मंच संचालन यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने किया कीर्ति मोंटेसरी स्कूल के बच्चों ने बहुत अच्छा क्रांतिकारी नाटक पेश किया मुकेश कथुरा ने भगत सिंह की रागनी सुनारकर हरियाणा की संस्कृति से अवगत कराया किरनजीत संधू ने अपने संबोधन में भगत सिंह के बारे में बताया की असेंबली में बम फेंकना, सांडर्स मर्डर, साइमन कमीशन गो बैक,
जेल में भूख हड़ताल बहुत छोटी उम्र में हमें बहुत कुछ शिखा गए बच्चों को भगत सिंह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे लोगों के बारे में ज्ञान होना चाहिए एडीसी साहब ने कहा हमें महापुरुषों की जीवनी पढ़ने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और भगत सिंह युवाओं के प्रेरणा स्रोत है श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष मुकेश पहलवान ने भी सभा को संबोधित करते हुए भगत सिंह के विचारों से अवगत करवाया और शहीद यादगार मंच को हर तरह से सहयोग देने की बात कही कार्यक्रम बहुत ही शानदार वह सराहनीय रहा
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मौके पर हजारों लोग साक्षी रहे सैकड़ो की संख्या में महिला शक्ति शामिल रही पार्क खचाखच भरा हुआ था सैकड़ो नौजवानों ने जगह नहीं मिलने पर खड़े-खड़े कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सुना कार्यक्रम में मुख्य तौर पर उरवा के अध्यक्ष धर्म सागर, पूर्व आईआरएस कल्याण शर्मा, GIA अध्यक्ष जे एन मंगला, किसान मोर्चा अतर सिंह संधू, पवन जिंदल, के के गांधी, श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष मुकेश पहलवान, खुशीराम, धर्मेंद्र शर्मा, अंबिका प्रसाद, रामफलशर्मा, पंकज डाबर, अंकित, कपूर सिंह दलाल, विजेंद्र, रोटी बैंक चंद्र प्रकाश, मनोज पटनिया, भगत सिंह सोसायटी सेक्टर 4 टेकचंद नगर भगत सिंह समिति रोशन लाल, मुकेश और उनके साथी कल्याण सिंह भडाना आदि हजारों लोग शामिल रहे सैकड़ो नौजवान जगह नहीं मिलने पर पार्क में खड़े रहे शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने अपने संबोधन में आए हुए सभी अतिथियों का जनता जनार्दन का हार्दिक आभार व धन्यवाद किया और कहा हम महापुरुषों के प्रति श्रद्धा रखते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी से तन मन धन और हर तरह के सहयोग की उम्मीद करते है ताकि ऐसे सामाजिक कार्य समय पर होते रहे और महापुरुषों व शहीदों का मान सम्मान बना रहे अंत में मुख्य अतिथियों को महापुरुषों की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया और भगत सिंह अमर रहे जय हिंद जय भारत के गगन भेदी नारे लगाए गए
0 Comments