टीन्स ऑफ़ गॉड संस्था 5-वर्षीय वर्षगांठ और विश्व हृदय दिवस 2023
गुरूग्राम:टीन्स ऑफ गॉड संस्था ने आर्टेमिस होस्पिटल ऑडिटोरियम में यह यादगार दिन का आयोजन किया। टीन्स ऑफ गॉड संस्था पिछले पाँच सालों से हमारे समाज में बदलाव ला रहा है। इस शुभ दिन को चिह्नित करने के लिए, इन्होने ’काफिला का तीसरा प्रकाशन संयोजन किया जो आनंद और सम्मान से भरपूर रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण नरेश कुमार लाकरा जी बीएसएफ़ कमांडेंट व अतिथि गण पीया शर्मा - प्रधानाचार्या रयान इंटरनेशनल स्कूल, कुलदीप हिन्दुस्तान - ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत, नितिन यादव - डायरेक्टर ए. एल. ऐम एकेडमी,अनिल जैन - चेयरमैन जीतों गुरुग्राम, संजय जैन – सीटीओ डेन नेटवर्क्स, अनिल आर्य – संस्थापक नवकल्प फाउंडेशन, संजय जैन- चीफ सेक्रेटरी जीतों गुरुग्राम, डॉ दीपक जैन - चेयरमैन फेडरेशन ऑफ़ इण्डियन इंडस्ट्रीज़, अंजू डुडेजा- हैड सैक्टर रयान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 31, मोनिका मेहता - प्रधानाचार्य रयान स्कूल सैक्टर 31, एम. सी. जैन , प्रवीन जैन, सजीता आईयर - प्रधानाचार्य रयान स्कूल सोहना , मनी जैन , हितेश जैन - अध्यक्ष महावीर इंटरनैशनल गुरुग्राम नें इस संयोजन में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए।
देश भर से सामाजिक कार्यकर्ताओं व सामाजिक संस्थाओं को वार्षिक पुरस्कार तथा उपस्थित लोगों के लिए प्रमाण पत्र देकर सब को सम्मानित किया गया। इसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की । संस्था के सदस्यों के द्वारा भी जोर दार नृत्य प्रस्तुति दी गई। टीन्स ऑफ गॉड संस्था ने कहां की वह ऐसे ही देश हित के लिए कार्य आगे भी करते रहेंगे।
0 Comments