अखिल भार्तवर्षीय यादव महासभा की पहली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई,

 आज गुरुग्राम के सेक्टर 10-A के कृष्ण मंदिर, यादव भवन में अखिल भार्तवर्षीय यादव महासभा की पहली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई,

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अद्यक्ष जगदीश यादव जी ने बतौर  मुख्य अतिथि शिरकत की, इस अवसर पर महिला अध्यक्ष सुभाषिणी शरद यादव, तिजारा विधायक श्री संदीप यादव, प्रदेश अद्यक्ष राजस्थान, बतौर विशिष्ट अतिथि थे, 

राष्ट्रीय महासचिव हेमंत यादव, निशा यादव, अतिथि के रूप में पधारे ! 

कार्यक्रम की अद्यक्षता डॉ हिम्मत यादव प्रदेश अध्यक्ष, कृष्ण राव युवा प्रदेश अध्यक्ष, कुशल राज सिंह जी, कार्यकारी अध्यक्ष ने की 

गुरुग्राम व आस पास के मुख्य-मौजीज़ परिवार व सरदारी मौजूद रही ! 

इस अवसर पर समाज को बढ़ाने और जोड़ने बात पर विषेश बात की गई, और 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि अहीर रेजिमेंट को बनवाने के लिये आगामी 26 Nov. रामलीला मैदान दिल्ली में पूरे भारतवर्ष से यदुवंशी समाज के लाखों की तदात् में इकट्ठा होंगे व रेजिमेंट के गठन का लक्ष्य हासिल करके रहेंगे ! 

इस अवसर पर पूर्व ब्यूरोक्रेसी के कई एक्स IAS, IPS व HCS 

राव धनराज जी, रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर, राव राज सिंह, पुलिस अधीक्षक जेल 

एलविश  यादव के पिता मास्टर रामावतार यादव, 

अरुण यादव खड़की दौला, 

शोचंद सरपंच, राव जगमाल सिंह, राव भ्रम प्रकाश, 

निर्मल यादव , महिला अध्यक्ष, 

दिनेश यादव, प्रधान,  यादव कल्याण परिषद गुड़गाँव, 



अनिल यादव , जी हेमचंद जी, कोषाध्यक्ष यादव महासभा मौजूद रहे 

मनोज यादव दिल्ली युवा प्रदेश अद्यक्ष यादव महासभा, आदि मौजूद रहीं











Post a Comment

0 Comments