गणेश जी मूर्ति स्थापना बड़े धूम धाम से की गई राकेश (हुक्मा का पोत्ता)


गुरुग्राम क्षेत्र शांति नगर ओम नगर में दो अलग अलग जगह पर मित्र मंडल और M.S.G.K गर्ल्स ग्रुप के द्वारा गणेश चतुर्थी उत्सव धूमधाम से मनाया गया और विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रों से गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई। श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना से पूर्व धूमधाम से मूर्ति के साथ शांति नगर ओम नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। स्थापना स्थल पर आयोजित पूजा में लोगों ने प्रर्थना कर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।


इस अवसर पर आयोजित क्षेत्रवासियों व अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान गणेश के प्रति अपनी अटूट आस्था प्रकट की और सभी क्षेत्र वासी कार्यक्रम मे शामिल हुए M.S.G.K गर्ल्स ग्रुप के द्वारा हस्त शिल्प से गणेश जी का दरबार बहुत ही सुंदर सजाया गया राकेश को मुख्य अतिथि के रूप मे बच्चों ने मान सम्मान दिया

Post a Comment

0 Comments