आज गांव गंगेरू जिला शामली में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित तीन माह के सिलाई- कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि कांधला खंड के खंड कार्यवाह श्रीमान विजय जी व संस्था के सचिव एडवोकेट रणवीर चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान संजीव प्रधान व संचालन टीना चौधरी ने किया ।
केंद्र पर 20 बालिकाओं व महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।
चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी खट्टा ने सभी अतिथियों का सत्कार फूल मालाओं से किया ।
मुख्य अतिथि विजय जी ने कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते है और उनको आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होते है । सिलाई सीखकर बालिकाएं और महिलाएं अपना रोजगार भी कर सकती है और प्रशिक्षण शिविर भी चला सकती है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव प्रधान ने कहा कि ट्रस्ट की इस क्षेत्र में शुरूआत सराहनीय है क्योंकि हमारे छेत्र में ये इस तरह का पहला आयोजन है जिसमे हम हर तरीके से संस्था का सहयोग करेंगे व निश्चित ही बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा और वो आत्मनिर्भर बनेगीं और आगे चलकर इसको सीखने से निश्चित ही गांव की बालिकाओं को बहुत लाभ मिलेगा ।
उन्होंने बेटियो को बधाई और शुभकामनाएं दीं और अनुशासन में रहकर सीखने की हिदायत भी दी ।
इस अवसर पर प्रभात कश्यप, इंद्र, सुरेश, रमेश, जयसिंह, बेदू, राजकुमार, सोहन, भगत सिंह, योगेश, मंगल, सारिका कश्यप, सोनम कश्यप, तनु, खुशी, पारुल, प्राची, पायल और रिमझिम आदि उपस्थित रहीं ।
0 Comments