गुरुग्राम 25 सितम्बर
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की इकाई नगर निगम गुरुग्राम ने आज 9-10 वर्षो से सफाई कार्य मे मैनपावर के ठेको में लगे 3480 सफाई कर्मचारियों को नोकरी पर वापस लेते हुए विभागीय रोल पर करने व इन कर्मचारियों का रुका हुआ वेतन ठेकेदारों से दिलवाने तथा अन्य मांगों को लेकर आज सेक्टर 34 स्थित नगर निगम कार्यालय पर इकाई प्रधान राम सिंह सारसर अध्यक्षता में कर्मचारियों ने विशाल आक्रोश प्रदर्शन कर निगम आयुक्त के नाम अतिरिक्त निगम आयुक्त अमरदीप सिंह को आन्दोलन का नोटिस सोंपा। आंदोलन का नोटिस सौंपते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि प्रदेश में पालिका, परिषद, निगम एवं अग्नि शमन कर्मचारियों की छटनी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकार ऑपरेशनल मेंटेनेंस, वर्क आउट सोर्स, डोर टु डोर व वाटर सप्लाई, सिविल वर्क व मैकेनिकल ब्रांच, लिपिक वर्गीय कार्यों एवं अग्नि शमन विभाग में ठेको को समाप्त करे, अनुबंध, दैनिक वेतन भोगी, पार्ट टाइम, पार्ट 2 में लगे सभी ग्रुप सी ग्रुप डी सफाई सीवर कर्मचारीयो को पक्का करने, वेतन भत्तों सहित समान काम समान बेतन देने, डिमिनेशन काडर में शामिल पदों को बहाल करने, नए पद सृजित करने, अग्निशमन विभाग को स्थानीय निकाय विभाग में शामिल करने अग्निशमन के अनुबंध ड्राइवर एवं फायरमैन को सरजीत पदों पर समायोजित कर पक्का करने सहित सरकार ने अन्य मांगो का समाधान नहीं किया तो गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा के कर्मचारी भी हड़ताल पर जाएंगे श्री शास्त्री ने कहा कि निगम के 3480 कर्मचारियों सहित अन्य पालिका परिषद निर्गमन के कर्मचारियों की छटनी कर सरकार ने निर्दयी ,तानाशाह व दलित विरोधी होने का परिचय दिया है ।
उन्होंने कहा की 3480 छटनिग्रस्त सफाई कर्मचारीयो के साथ रोल एव पक्के कर्मचारी भी गुरुग्राम से रोहतक तक पैदल यात्रा निकाल कर गांव-गांव व शहरों में सरकार के कर्मचारी विरोधी चहरे को बेनकाब करेंगे । छटनिग्रस्त कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से डयूटी पर लेकर विभाग रोल पर करे सरकार, अन्यथा गुरुग्राम के कर्मचारियों के साथ 60 नगरपालिकाओ, 22 नगर परिषदों, 10 नगर निगमो व 89 दमकल केंद्रों के पक्के, कच्चे, विभिन्न प्रकार के ठेको में लगे सफाई,सीवर कर्मचारी व ग्रुप सी व डी के 50 हजार कर्मचारी भी हड़ताल पर चले जायेंगे।
विशाल सभा को संबोधित करते हुए संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि कर्मचारियों की न्याय उचित मांगों का समाधान करने की बजाय सरकार सीवर मैन, सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न की कार्रवाइयों को तेजी से लागू कर समाज के सबसे पिछड़े, दबे, कुचले, दलितों में अति दलित सफाई का काम करने वाले वाल्मीकि बिरादरी के लोगों को ठेकेदारों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही है। श्री शास्त्री ने कहा कि आज से सभी पालिकाओं, परिषदो, नगर निगमो में 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक 5 दिवसीय कार्मिक भूख हड़ताल शुरू हो गई है तथा 15 अक्टूबर को सरकार की वायदा खिलाफी, हट धर्मिता, बेरुखी और तानाशाही के खिलाफ रोहतक में कर्मचारी आक्रोश रैली कर रैली के मंच से सरकार के खिलाफ बड़े तीखे और व्यापक आंदोलन की घोषणा भी करेगा। रैली की तैयारी के लिए प्रदेश भर में वरिष्ठ नेताओं की चार टीमें प्रत्येक कर्मचारी से संपर्क करने में जुटी है। आज के प्रोग्राम मे अन्य के अलावा संघ के राज्य सचिव नरेश मलकट, प्रदेश प्रेस सचिव बसंत जिंघाला,राज्य सह सचिव सुशीला देवी, केंद्रीय कमेटी की नेता सोनिया, महिला राज्य सब कमेटी की उप कन्वीनर अनीता देवी,नगर निगम के प्रधान राम सिंह सारसर,रीना देवी, कैलाश संगेलिया, रीना आदि ने सम्बोधित किया।
तथा नगर निगम के वरिष्ठ उप प्रधान कैलाश, सुरेंद्र, अनुज कांगड़ा, जिला सचिव राकेश वाल्मीकि, उप प्रधान मंगल सम्मी, राजू विनोद, सुमित पिहाल, कर्मबीर,तेजपाल, कैलाश,पवन,मुकेश धर्मेंदर, भारत बहुत, संजय चावरिया, सचिन,महिला उप प्रधान ममता, पिंकी, पूजा, कमला कविता, शेरसिंह,राकेश,रविंदर आदि एवं नगर पालिका कर्मचारी संघ गुरुग्राम के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
0 Comments