गुरुग्राम को प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनाने में पूर्वांचल का सबसे बड़ा योगदान : पंकज डावर
पूर्वांचल जन कल्याण संघ के 37वीं वर्षगांठ पर पंकज डावर ने लोगों को किया संबोधित
गुड़गांव
पूर्वांचल जनकल्याण संघ के पदाधिकारी ने हजारों लोगों की मौजूदगी में अपनी 37वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कार्यक्रम में भाग लिया, इस मौके पर पूर्वांचल जनकल्याण संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र राय, महासचिव रवींद्र यादव, कोषाध्यक्ष मुरलीधर, प्रवक्ता डॉ दीपक सैनी, सचिव कंचन यादव, संगठन सचिव अशोक सुमन, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष देवीदयाल
महेश, अखिलेश्वर सिंह, वशिष्ठ, गुलाब यादव, गंगासागर
सभी संस्थापक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष एवं महासचिव मौजूद रहे,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंकज डावर ने कहा कि पूर्वांचल समाज का पूरे हरियाणा के विकास में अहम योगदान है आज गुरुग्राम हरियाणा प्रदेश की आर्थिक राजधानी बन चुकी है इसके पीछे सबसे बड़ा योगदान पूर्वांचल के ही लोगों का है, पंकज डावर ने कहा कि 9 साल पहले भाजपा ने यहां के पूर्वांचल समाज को एक झूठा सपना दिखाया तरह-तरह के वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद एक भी वादे पूरा नहीं किया जिसकी वजह से पूर्वांचल समाज के लोगों को जो मान सम्मान भाजपा सरकार में मिलना चाहिए था नहीं मिला उन्होंने इस मौके पर वादा किया कि आगामी सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है सरकार बनते हैं पूर्वांचल समाज को पूरा मान सम्मान मिलेगा और उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा,
फोटो कैप्शन
कार्यक्रम में पहुंचे पंकज डावर के साथ मौजूद पूर्वांचल जन कल्याण संघ के पदाधिकारी
0 Comments