सर छोटू राम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के चुनाव में राजबीर सिंह ठाकरान

 दिनांक 17-09-2023 को सर छोटू राम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी सेक्टर 32 झाड़सा का चुनाव गुप्त मतदान से संपन्न हुआ। जिसमें निम्नलिखित प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की। 



श्री राजबीर सिंह ठाकरान, प्रधान 

श्री कुलवंत दहिया, उपप्रधान 

श्री के.के. शौकंद, महासचिव 

श्री मनोज खांडसा, सहसचिव 

श्री देवेंद्र सिंह महलावत, खजांची



विजयी प्रत्याशियों ने सभी मतदाताओं का दिल से धन्यवाद किया। सर छोटू राम संस्था के मुख्य संरक्षक श्री गोपीचंद गहलोत पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर क्षेत्रवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया। श्री गहलोत जी ने विजय प्रत्याशियों को संस्था के हित में कार्य करने की शुभकामनाएं दी। यह चुनाव प्रक्रिया प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक चली और इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान हजारों लोग एकत्रित रहे। इस दौरान पुलिस बल का अच्छा बंदोबस्त किया गया था। चुनाव संहिता के अनुसार चुनाव का आयोजन कराया गया था। 



अंत में श्री गोपीचंद गहलोत जी ने सर छोटू राम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के विजयी प्रत्यासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments