गुरुग्राम की जनता के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना है आवश्यक : मुकेश शर्मा पहलवान
गुरुग्राम। शीतला कालोनी डी ब्लॉक क्षेत्र स्थित विनायक पब्लिक स्कूल परिसर में आमजन को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयुष्मान भव: अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजकों ने मुकेश शर्मा पहलवान का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने समाजसेवा एवं जन -जागरूकता के लिए समर्पित संस्थाओं व स्थानीय निवासियों के सहयोग से सरकार द्वारा जनहित में जारी सभी स्वास्थ्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने हेतु इस पहल की आप सभी की सहभागिता से सफल होने की बात कही। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए बेहतर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना आवश्यक है।
किसी भी बीमारी का केवल इलाज ही जरुरी नहीं है बल्कि उस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए मूल कारणों को जानना जरुरी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे बड़े शहर में हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ के सेवाएं मिले इसकी व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि ग्रामीणों को छोटी मोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं समाधान के लिए शहर की ओर भागना पड़े। राजकीय अस्पताल ही पर्याप्त नहीं है। शहर की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए आज गुरुग्राम में पीजीआई की आवश्यकता है। यदि पीजीआई का निर्माण हो जाए तो लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरु की हुई है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर क्षेत्रवासी व गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे, जिन्होंने मुकेश शर्मा पहलवान के विचारों का समर्थन किया।
0 Comments