गांव समासपुर के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान:योगेंद्र सिंह

गांव समासपुर के लोग हो रहे पानी के लिए परेशान योगेंद्र सिंह ने बताया के बूस्टर का पानी नही आने से लोग पानी की किलत झेल रहे दो दिनों से पानी की बूंद बूंद के लिए त्रस्त है साथ ही गांव में करीब सात बोर वेल लगे हु जिनकी ना चलाने के कारण ठप पड़े हुए है निगम कर्मचारी जान बूझ कर उनको ठीक नही करा रहा योगेंद्र ने बताया के इस विषय में जेई ओर अस डी ओ को भी शिकायत कर चुके है पर कोई सुनवाई नही की जा रही 



अगर जल्द बोर वेल को सही नही कराया गया तो ग्राम वासी निगम दफ्तर पर भी   पहुचेंगे साथ ही उन्होंने बताया के बूस्टर का पानी पीने योग्य नही है जिसकी वजह से लोग 20 रुपए की बोतल खरीद कर पानी पीने पर मजबूर है बूस्टर के पानी से लोगो में बीमारियां भी फेल रही है और अधिकारी इस ओर जरा भी ध्यान नही देते गांव के लोगो ने विचार विमर्श किया और निगम को घेरने की तैयारी पर सबने अपने विचार रखे मोके पर महेन्द्र सिंह ,अरविंद,धीरज,पुनीत कुमार,अरुण मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments