मानेसर में आरडीसी के शिलान्यास और सोनीपत में नए ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर के उद्घाटन के सा

 मानेसर में आरडीसी के शिलान्यास और सोनीपत में नए ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर के उद्घाटन के साथ फ्लिपकार्ट ने हरियाणा में सप्लाई चेन को दी मजबूती



हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में मानेसर में रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (आरडीसी) का शिलान्यास और सोनीपत में ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर का वर्चुअल तरीके से हुआ उद्घाटन

मानेसर का आरडीसी भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स कैंपस में से एक होगा, जो इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित करेगा

सोनीपत में फ्लिपकार्ट के नए ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से करीब 2,000 रोजगार सृजित होंगे और स्थानीय किसानों की बाजार तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी



गुरुग्राम, हरियाणा, 22 सितंबर, 2023: भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने मानेसर में रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (आरडीसी) का शिलान्यास किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इनोवेशन एवं सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उल्लेखनीय रूप से आगे बढ़ाया है। यह आरडीसी देश के सबसे बड़े अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स कैंपस में से एक होगा। हरियाणा में अपने सप्लाई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूती देते हुए फ्लिपकार्ट ने सोनीपत में नए ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) की भी शुरुआत की है। वर्चुअल तरीके से इस सेंटर का उद्घाटन किया गया। 

इस मौके पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर श्री रजनीश कुमार और वाइस प्रेसिडेंट एवं सप्लाई चेन एंड कस्टमर एक्सपीरियंस हेड श्री हेमंत बद्री उपस्थित रहे। फ्लिपकार्ट ग्रुप के ये निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर न केवल कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं, बल्कि यह राज्य में सप्लाई चेन दक्षता को बढ़ाने और रोजगार सृजित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम हैं।

140 एकड़ से ज्यादा में फैला आरडीसी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 10,000 से ज्यादा नौकरियां सृजित करते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार में उल्लेखनीय योगदान देगा। इस सेंटर से पार्सल गुड्स, व्हाइट गुड्स और फर्नीचर समेत प्रोडक्ट्स की विविध रेंज से जुड़ी जरूरतें पूरी होंगी। ग्राहकों की जरूरतों और मार्केट ट्रेंड्स के अनुरूप इसके वर्गीकरण को डायनामिक तरीके से अपनाया जाएगा। मानेसर के सेंटर में मॉडर्न वेयरहाउसिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑटोमेशन और रिट्रीवल सिस्टम होगा। इसमें स्टोरेज और कन्वेयर्स के लिए ऑटोमेटेड कन्वेयर, ऑटोमैटिक स्टोरेज एवं रिट्रीवल, पावर्ड स्पाइरल कन्वेयर और ऑटोमैटिक सोर्टेशन सिस्टम्स जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जिससे ऑपरेशंस ज्यादा मजबूत एवं दक्ष होंगे।

सस्टेनेबिलिटी को लेकर फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता के अनुरूप मानेसर के आरडीसी को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) से प्लेटिनम प्री-सर्टिफिकेशन मिला है। इस सेंटर में रेनवाटर हार्वेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, हार्डवुड ग्रीन स्पेस और 200 मेगावाट क्षमता वाली सोलर एनर्जी समेत सस्टेनेबिलिटी के विभिन्न कदम उठाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, सोनीपत में फ्लिपकार्ट के ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग हरियाणा में डेडिकेटेड ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर के नेटवर्क को विस्तार देने की दिशा में फ्लिपकार्ट का प्रयास है। यह बल्लभगढ़, रेवाड़ी और ताउरू में मौजूदा सेंटर्स के पूरक की तरह काम करेगा और उत्तर भारत में ग्रॉसरी सेक्टर के विकास में योगदान देगा। सोनीपत फुलफिलमेंट सेंटर 1.29 लाख वर्गफीट में फैला है और इसकी डिस्पैच क्षमता रोजाना 23,000 ऑर्डर की है, जो रोजाना लगभग 2.9 लाख यूनिट के बराबर है। यहां करीब 40 लाख यूनिट का इन्वेंटरी स्पेस है। यह फुलफिलमेंट सेंटर क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से करीब 2,000 रोजगार के अवसर सृजित करेगा। साथ ही यह ऑपरेशंस को दक्ष तरीके से आगे बढ़ाने में मदद करेगा, जिससे छतरपुर, मेरठ, पानीपत, रोहतक और वजीरपुर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों समेत 150 से ज्यादा पिन कोड में एसेंशियल ग्रॉसरी की पहुंच सुनिश्चित होगी।

हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने कहा, ''हरियाणा मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है। मुझे खुशी है कि फ्लिपकार्ट ने इस अनुकूल वातावरण को देखते हुए यहां इतना बड़ा निवेश किया है। फ्लिपकार्ट द्वारा 140 एकड़ जमीन पर क्षेत्रीय वितरण केंद्र स्थापित किया जा रहा है। इस क्षेत्रीय वितरण केंद्र से 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार, सोनीपत में फ्लिपकार्ट के नये किराना पूर्ति केंद्र के माध्यम से रोजगार के लगभग 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष अवसर पैदा होंगे। साथ ही क्षेत्र के हजारों स्थानीय विक्रेताओं, एम.एस.एम.ई. और किसानों की पूरे देश के बाजार तक पहुंच बन जाएगी।  फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के सहयोग से हम अपने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित कर रहे हैं।''

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''फ्लिपकार्ट समूह देश में बड़े आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्कों में से एक बन गया है। यह समूह हर महीने 14 लाख से अधिक विक्रेताओं के 50 करोड़ ग्राहकों को सामान की डिलीवरी कर रहा है। हरियाणा में फ्लिपकार्ट ने 95 हजार से अधिक स्थानीय नौकरियां पैदा की हैं, स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों को समर्थन दिया है और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा दिया है। हरियाणा में फ्लिपकार्ट ने अपनी आपूर्ति श्रृंखला के माध्यम से हजारों विक्रेताओं की पहुंच बाजार तक सुनिश्चित की है। साथ ही उन्हें देशभर के लाखों ग्राहकों तक पहुंचने में सक्षम बनाया है।''

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, 'हम भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर और समुदायों के विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपनी क्षमताओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ लेते हुए समुदायों की सेवा सुनिश्चित करेंगे। मानेसर में आरडीसी का शिलान्यास और सोनीपत में नए ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग से हमारा सप्लाई चेन नेटवर्क और मजबूत होगा, जो राज्य में लोगों के जीवन की गुणवत्ता को निखारने एवं सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि मानेसर के रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन हब को आईजीबीसी से प्लेटिनम प्री-सर्टिफिकेशन मिला है, जो सभी के लिए ग्रीनर और सस्टेनेबल प्लानेट बनाने के हमारे लक्ष्य को और मजबूती देगा।'

मानेसर में शिलान्यास और सोनीपत में ग्रॉसरी फुलफिलमेंट सेंटर की लॉन्चिंग करते हुए फ्लिपकार्ट भारत की डिजिटल कॉमर्स क्रांति को गति देने के साथ-साथ हरियाणा के लोगों के लिए ज्यादा समावेशी एवं उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए राह बना रहा है।

Post a Comment

0 Comments