उच्च कोटि का शिक्षक ही चाणक्य बन राष्ट्र के निर्माण के लिए चंद्रगुप्त पैदा कर सकता है शिक्षा के द्वारा ही बड़ी-बड़ी क्रांति हुई है श्रीमती राज गोस्वामी सेवानिवृत पूर्व प्राचार्या।
शिक्षक शिक्षक समाज का आईना होता है जो समाज से उत्थान के लिए सुंदर और नए-नए चेहरे बन सकता है- श्री कृष्ण वीराणा सेवा निवृत्त प्रवक्ता
खेकड़ा अर्वाचीन इंटर कालेज खेकड़ा के प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ खेकड़ा के तत्वावधान में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत्त आचार्य श्रीमती राज गोस्वामी और श्री कृष्णा वीराना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हैं पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेश शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में मुख्य भूमिका रखते हैं वह अपनी बुद्धि और कौशल से छात्र के रूप में राष्ट्र के लिए पौधे आरोपित करते हैं जो राष्ट्र के विकास में वटवृक्ष बनकर उपलब्धियां पैदा करते हैं।
समारोह में अर्वाचीन प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी स्वामी, धर्म संघ के डॉक्टर अभिषेक शर्मा, उमेश शर्मा, योगेश शर्मा, प्रदीप धामा, अखिलेश कौशिक, सूर्यांश यादव, कुलदीप शर्मा ने सेवानिवृत प्रवक्ता जैन इंटर कालेज श्रीकृष्ण शर्मा वीराणा , श्रीमती राज गोस्वामी पूर्व प्राचार्या कस्तूरबा कन्या इंटर कालेज खेकड़ा को शाल, पटका,तुलसी माला, भगवतगीता, प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते सेवानिवृत्त प्रवक्ता श्री कृष्णा वीराना जी ने कहा कि उच्च कोटि का शिक्षक ही चाणक्य बनकर राष्ट्र निर्माण के लिए चंद्रगुप्त पैदा कर सकता है।
सेवानिवृत्त प्राचार्या श्रीमती राज गोस्वामी ने कहा कि शिक्षक समाज में उन्नति एवं प्रगति के लिए सुंदर-सुंदर चहरों का निर्माण करता है, जो देश के विकास में सहयोगी बनते हैं।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेश शर्मा ने की और संचालन धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने किया।
कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने आज संपूर्ण विद्यालय का कार्यभार ग्रहण कर कार्य किया। अपने-अपने केंद्रित अध्यापक का रूप धारण कर उन्होंने कक्षाएं ली।
कार्यक्रम में राजेश यादव, पुनीत शर्मा, विशाल शर्मा, उमाशंकर शर्मा वैद्य, देवेंद्र वशिष्ठ डब्बू मेंबर, अखिलेश कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, प्रदीप धामा ,कुलदीप शर्मा, डॉ अभिषेक शर्मा, सूर्यांश यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments