द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन

 द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन



रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम में आज स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की फ्रेशर पार्टी का आयोजन संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह अंतिल ने की।कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।विद्यार्थियों ने अपने अपने अंदाज में अपने हुनर को पेश किया।कार्यक्रम की रोचकता से दर्शक अभिभूत नजर आए।निर्णायक मंडल ने सभी प्रस्तुतियों को को काफी बारीकी से परखा और मिस्टर और मिस प्रतिभागी का चयन किया। बी सी ए के छात्र प्रणव को मिस्टर फ्रेशर और  ऋचा बी एस सी की छात्रा को मिस फ्रेशर चुना गया।

कार्यक्रम के दौरान उपप्राचार्य डॉ भूप सिंह,कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ तरुणलता, डॉ सीमा चौधरी,अनुशासन अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़, डॉ प्रवीण फोगाट तथा प्रो सुमन संधू की विशेष उपस्थिति ने विद्यार्थियों में उत्साह भर दिया।इनके अलावा प्रो पूनम,प्रो राकेश मुंदरिया, प्रो प्रवीण, प्रो राजेश सहवाग, प्रो कंवर सिंह, प्रो अमित गुप्ता,प्रो रश्मि रंगा, प्रो अन्नू यादव, प्रो बीना, प्रो कविता,प्रो सुमन कटारिया,प्रो गगनदीप,प्रो ऋतु यादव, एल ए मिंटू ,एल ए आशिफ सहित सैंकड़ों विद्यार्थियों ने  उपस्थित रह कर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।कार्यक्रम का समापन जलपान एवं समूह नृत्य से हुआ।

Post a Comment

0 Comments