वैश्य संकल्प रैली में गुरुग्राम से एकजुट होकर २५ से भी ज़्यादा बसे होंगी रवाना : डॉ. मंदीप किशोर गोयल, जिला अध्यक्ष

वैश्य संकल्प रैली में गुरुग्राम से एकजुट होकर २५ से भी ज़्यादा बसे होंगी रवाना :  डॉ. मंदीप किशोर गोयल, जिला अध्यक्ष 

वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा के स्वागत में उमड़ रहा हजूम जींद रैली की सफलता का ट्रेलर : राजीव जैन

वैश्य चेतना मोटर साइकिल यात्रा का गुरुग्राम पहुंचने पर भव्य स्वागत

गुरुग्राम। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक अक्टूबर को जींद में आयोजित वैश्य संकल्प रैली का निमंत्रण देने हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल व युवा महामंत्री लक्की सिंगला, नेतृत्व में गुरुग्राम के कमला नेहरू पार्क पहुँची जहां डॉक्टर मनदीप गोयल व रविंद्र गुप्ता के अगुआई में वैश्य मोटरसाइकिल चेतना यात्रा का बाजारों में से निकलने के दौरान शहर के अनेक स्थानों पर ज़ोरदार स्वागत हुआ और महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके संदेशों को सर्व समाज तक पहुँचाने का संकल्प लिया। 



 अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की गुरुग्राम इकाई द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही वैश्य चेतना मोटर साइकिल यात्रा का गुरुग्राम पहुंचने पर कमला नेहरु पार्क में भव्य स्वागत किया गया है। 

गुरुग्राम में यात्रा का स्वागत करने के लिए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री की पूर्व राजनीतिक सलाहकार राजीव जैन, युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष जैन एवं प्रदेश महामंत्री लक्की सिंगला भी उपस्थित रहे। श्री राजीव जैन ने कहा कि मोटर साइकिल यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 1 अक्टूबर 2023 को जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली के लिए पूरे प्रदेश के सभी वैश्य जनों को आमंत्रित करने के लिए आयोजित की जा रही है। यह वैश्य चेतना मोटरसाइकिल यात्रा 15 सितंबर को पंचकुला से प्रारंभ हुई थी जो कि हरियाणा के विभिन्न जिलों का दौरा करते हुए 19 सितंबर को गुरुग्राम पहुंची है, और २५ सितंबर को सिरसा में होगा समापन

यात्रा में साथ चल रहे हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा के स्वागत में उमड़ रहा हजूम जींद रैली की सफलता का ट्रेलर है। समाज में आ रही ये जागरूकता तो केवल अंगड़ाई है, ये लड़ाई लोकसभा तथा राज्यसभा चुनाव में कम से कम एक-एक सांसद तथा विधानसभा में 15 विधायक वैश्य समाज से चुने जाने तक जारी रहेगी। 

उन्होंने बताया कि यह वैश्य संकल्प रैली अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, हरियाणा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, हरियाणा एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस रैली को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश गर्ग एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दास गर्ग सहित सभी पदाधिकारी पूरी लग्न के साथ जुटे हुए हैं। 

इस यात्रा का गुरुग्राम के कमला नेहरु पार्क में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई  के जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल की टीम ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आयी हुई रैली के वैश्य बँधुओ का पगड़ी साफा बांधकर किया मान सम्मान ! तत्पश्चात सदर बाजार, महाराजा अग्रसेन चौक होते हुए यह मोटरसाइकिल यात्रा वापिस कमला नेहरु पार्क पहुंची। गुरुग्राम की इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने सदर बाजार सहित पूरे जिले में रहने वाले वैश्य जनों को आगामी 1 अक्टूबर को जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली में परिवार सहित भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। 

जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल ने स्वागत समारोह में उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि गुरुग्राम आगामी 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली में बढ़चढ़कर भाग लेगा एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वह अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए बहुत ही बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज एक संगठित विस्तृत समाज है जो कि पूरे देश की अर्थव्यस्था को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। आगामी 1 अक्टूबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली मजबूत संगठन का सूचक साबित होगी तथा यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

इस स्वागत समारोह में उपस्थित वैश्य जनों को जिला महासचिव देवेन्द्र गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस समारोह में युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता, महेन्द्र लाहोरिया, दयानंद गुप्ता, पप्पी जिंदल, रामानंद गुप्ता, आर.सी. गुप्ता, प्रदीप मोदी, गोपाल जिन्दल, नरेश गोयल, अमित अग्रवाल, पीयूष सिंहल, सुभाष जिंदल, डॉ. वी.के. जैन, दिनेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, महावर समाज के प्रधान परषराम गुप्ता, आरडबूल्ए के पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता, राजकुमार गोयल, अजय जैन, नरेश बंसल एवं अनिल वार्ष्णेय सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments