शहीद यादगार मंच कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीपाल शर्मा ने प्रशासन से लगाई गुहार

 


शहीद यादगार मंच कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीपाल शर्मा ने बताया कि कई दिनों से शहर में स्ट्रीट लाइटों की ज्यादा समस्या हो रखी है और नई लाइट तो बहुत दिनों से बिल्कुल ही नहीं लगाई जा रही इस विषय में शांति इलेक्ट्रिक के ओनर ललित पाराशर से बात हुई तो उन्होंने एम सी जी डिपार्टमेंट के साथ कुछ पेमेंट का इशू बताया वरना पहले तो हम डायरेक्ट उनको फोन करते थे उसी दिन लाइट ठीक हो जाती थी कंपनी शहर में स्ट्रीट लाइट का अच्छे ढंग से कम कर रही थी इसलिए प्रशासन से निवेदन है इस समस्या को जल्द सुलझाया जाए वैसे गुरुग्राम शहर की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है



 जिन ठेकेदारों ने शिवर सफाई करवाई कचरा निकाल कर वहीं छोड़ दिया वह वापस गलियों में और सीवर लाइन में चला गया यह लक्ष्मण विहार की स्थिति है ऐसे ही पटौदी रोड और सेक्टर 10 चौक के पास काफी गहरे गड्ढे हो रखे हैं जिससे रोजाना रोड जाम की स्थिति बनी रहती है और कई दुर्घटनाएं हो चुकी है यही हाल  सेक्टर 4 की सड़कों का हो रहा है धनवापुर व सेक्टर 4 रोड की हालत बहुत खराब है इसलिए एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हम जिला प्रशासन व एमसीजी कमिश्नर से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए समस्याएं सुलझाई जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो

Post a Comment

0 Comments