पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दौलताबाद गांव में लगाया गया सेवा पखवाड़ा रक्तदान शिविर
-ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र रक्तदान शिविर में लिया भाग
-दो पिता-पुत्रों की जोड़ी रक्तदान करके चर्चा में रही
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जिला उपयुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दौलताबाद गांव में सेवा पखवाड़ा रक्त दान शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का संचालन जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से जिला टीबी कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने किया। दौलताबाद मित्र मंडल की तरफ से दीपक जांघू, वीरेंद्र सिंह पूर्व सरपंच और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी सचिव विकास कुमार ने बताया कि शिविर में मुख्य आकर्षण रहा दो पिता-पुत्र की जोड़ी द्वारा एक साथ रक्तदान करना। डॉक्टर लोकमनि शर्मा व उनके बेटे दिव्याकांत शर्मा, राधेश्याम शर्मा व उनके बेटे दीपक शर्मा ने एक साथ रक्तदान किया। यह बहुत हर्ष और उत्साह की बात है जो कि रिश्तों व समाज सेवा के प्रति समन्वय दर्शाता है। ऐसा ही सहयोग हमेशा होना चाहिए क्योंंकि यह ऐसा कार्य है, जिसे एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा समाज मिलकर पूरा कर सकता है।
इस शिविर में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, भाजपा नेता जीएल शर्मा, हरविंदर कोहली आदि ने भी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। डा. डीपी गोयल ने रक्तदान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज में हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम रक्तदान जैसे कार्यों में अग्रणी रहें। रक्त ऐसी जरूरत है, जो इंसान द्वारा इंसान को ही दिया जा सकता है। इसलिए रक्त के दानियों को सदा इसके लिए आगे रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास यही रहना चाहिए कि रक्त के अभाव में किसी का जीवन खतरे में ना पड़े। जीएल शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में हम सब मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। रक्त दान जैसा पुण्य का काम करने में अग्रणी रहते हैं।
शिविर को सफल बनाने में रेडक्रास सोसायटी से जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक, अतुल कुमार पराशर, कविता सरकार, सुषमा एवं वालंटियर्स में अरुण श्रीवास्तव, मनोज सिंह चौहान तथा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक टीम के सदस्यों का सहयोग मिला।
0 Comments