सहज़शक्ति फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस मनाया



गुरुग्राम:

सहज़शक्ति फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस मनाया। सहज़शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी रंजन ने बच्चो को बताया कि शिक्षक दिवस क्यों मनाते है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। राधाकृष्णन जन्म इसी दिन 1888 में हुआ था। 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो उनके छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे थे। इस विशेष दिन पर सभी लोग अपने गुरु जी को आभार प्रकट करते है। सहज़शक्ति फाउंडेशन के बच्चो ने भी अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमती चंचल झाँब जी के द्वारा संस्था के मेधावी छात्र को पुरस्कार के रूप में साइकिल दी गई व अन्य छात्रो को भी पुरस्करत किया गया। 



ईशा वाधवा व नवदीप वाधवा ने बच्चो को बैडमिंटन, डॉलहाउस, फुटबॉल बाँटे। संस्था की ट्रेज़रार श्रीमती पूनम जैन ने कॉपी, किताबें व अन्य समान बाँटे। सहज़शक्ति फाउंडेशन का स्कूल शुरू हो गया संस्था द्वारा एक स्कूल चलाया जा रहा है जिसमें 50 से 60 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। ये बच्चे आस पास की झुग्गियों और कंस्ट्रक्शन साईट से आते है। संस्था द्वारा स्कूल की लड़कियों और बच्चो की माताओ के लिए सिलाई स्कूल भी चलाया जा रहा है। सहज़शक्ति फाउंडेशन की उपाध्यक्ष न्यूट्रिशनिस्ट अनु सहदेव के के सहयोग से संस्था पोषण अभियान पर भी काम कर रहा है जिसके अन्तर्गत आंगनवाड़ियो व अन्य स्कूलों में समय समय पर पोषण जागरूकता अभियान चलाये जाते रहते है। इस अवसर पर मेघा और कविता जी व अनिल मल्होत्रा जी भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments