सेवा पखवाड़ा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत लगाया रक्तदान शिविर

 


गुरुग्राम। मानवता स्वास्थ्य  शिक्षा फाउंडेशन के सहयोग से आर्टेमिस हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में सेवा पखवाड़ा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में आर्टेमिस हॉस्पिटल से डॉ. अनिल खेतरपाल इंचार्ज ब्लड सेंटर एवं डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर फरीद खान हेड मार्केटिंग एवं मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन से पंकज रोहिल्ला, दीपक गुप्ता, कविता सरकार, ललिता वर्मा, बलबीर सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, संजय कुमार आदि ने शिविर का शुभारम्भ किया।  

इस अवसर पर डॉ. अनिल खेतरपाल ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए रक्त दाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आर्टेमिस हॉस्पिटल में जब भी कभी रक्त की आवश्यकता होती है तो हमारे पास रक्त पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होता है। किसी मरीज की जान बचाने के लिए तुरंत ब्लड डोनर की आवश्यकता नहीं पड़ती है। फरीद खान हेड मार्केटिंग आर्टेमिस हॉस्पिटल ने कहा कि अस्पताल गतिविधियों में अन्य मानवीय सहायता में तत्पर रहता है, वैसे ही ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया। शिविर के दौरान मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेशन से पंकज रोहिल्ला, दीपक गुप्ता, कविता सरकार, ललिता वर्मा, बलबीर सिंह एवं दीपक कुमार गुप्ता, संजय कुमार ने बताया कि हमारी संस्था अपने नाम के मूल्य को जानते हुए स्वास्थ्य एवं  शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर अस्पतालों और स्कूलों एवं अन्य संस्थानों और संस्था के साथ कार्य कर रही है।   


डॉ. अनिल खेतरपाल इंचार्ज ब्लड सेंटर एवं डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर, फरीद खान- हेड मार्केटिंग ने मानवता स्वास्थ्य शिक्षा फाउंडेश के सदस्यों का इस आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर मोहिनी कपाही, अंकुश, प्रशांत श्रीवास्तव, संदीप त्यागी, अनूप शर्मा एवं शबीह ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments