अपने जीवन काल में एक बार अवश्य करना चाहिए भागवत कथा का श्रवण : मुकेश शर्मा पहलवान

 


गुरुग्राम। गुरुग्राम विधानसभा में आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने वाले प्रमुख समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान ने सूर्य विहार क्षेत्र में धर्मप्रेमियों द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। उन्होंने आचार्य बालयोगी महाराज से आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम में उपस्थित साधकों को आधयात्मिक मूल्यों में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के स्मरण करने मात्र से हमारे सभी पाप नष्ट हो जाते है और अनंत पुण्यों की प्राप्ति होती है। 

श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से मानव जीवन का पूरी तरह से कल्याण हो जाता है। कोई भी कथा सुनने का फायदा तभी होता है जब हम उस कथा के रस को अपने जीवन में उतारेंगे और उसका स्मरण करेंगे। अन्यथा उस कथा का हमारे जीवन में कुछ महत्व नहीं रह जाता और वह बस एक मनोरंजन बनकर रह जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनने से हमारा मन तन सब शुद्ध हो जाता है और हमारे सभी संचय व शंका दूर हो जाती है। भागवत कथा सुनने वाले इंसान को सुख व शांति की प्राप्ति होती है। इसलिए निरंतर ही भगवान की पूजा कर और उनकी भक्ति करनी चाहिए और अपने जीवन काल में एक बार अवश्य ही भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। उन्होंने समाजसेवी राजेंद्र यादव, सुमित्रा देवी व उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments