सेंट एंड्रयूज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में लगाया गया रक्तदान शिविर
-शिविर में 68 यूनिट रक्त दान हुंआ
गुरुग्राम। शनिवार को सेंट एंड्रयूज इंस्टी
ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट फरूखनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने रिब्बन काटकर किया। शिविर में 68 यूनिट रक्त दान हुआ। सचिव ने रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया।
शिविर में सेंट एंड्रयूज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. डा. राकेश राजाल, कनवीनर डा. विश्वजीत सिंह, प्रीतिश्री, डा. विकास बेनीवाल, डीन डा. पुनीत गर्ग समेत काफी स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे। शिविर में रेड क्रॉस से अतुल पाराशर कैंप के कॉर्डिनेटर रहे। अजय सेवादार, सुनील सेवादार, जयभगवान ने यहां सेवाएं दीं।
अपने संबोधन में सचिव विकास कुमार ने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी का ध्येय जनसेवा है। जनसेवा में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए। युवाओं को तो सेवा कार्यों में अग्रणी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य बनकर भी हम सेवा कार्यों से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्त दान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। नियमित तौर पर रक्त दान करें तो और भी अच्छा है। एक बार दान किया हुआ रक्त की तीन महीने में पूर्ति हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि इंसानी रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इंसान को इंसान का ही रक्त चाहिए। रक्त के अभाव में किसी का जीवन खतरे में नहीं पडऩा चाहिए।
इस दौरान नागरिक अस्पताल से डा. अभिषेक यादव, नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका अरोड़ा, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, एलटी रचिता, एलटी हिमांशु, एलटी अमित, काउंसलर सुलक्षण, एलटी अंशिका ने कैंप को सुचारू रूप से चलाने में सेवाएं दी।
0 Comments