धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव :राकेश(हुक्मा का पोत्ता)

 

गुरुग्राम: राकेश ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है। पिछले 6 साल से बच्चें, बूढ़े, जवान, महिलाएं सभी मिलकर बड़े धूम धाम से जन्माष्टमी का पर्व मानते चले आ रहे है। गुरुग्राम शांति नगर स्थित शिव मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजित भव्य समारोह में बालकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।

राधा कृष्ण के साथ बाल कलाकारों के शानदार नृत्य की लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। भगवान श्री कृष्ण एक युगपुरुष थे। उन्होंने संसार को गीता का ज्ञान दिया। उनके बताए गए सिद्धांतों का अनुपालन करते हुए मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बाल कलाकारों को पूर्व पार्षद महेश कुमार एवं भावी उम्मीदवार राकेश (हुक्मा का पोता) के द्वारा  पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया। आस पड़ोस में रहने वाले 50 से ज्यादा कलाकारों ने अपना शानदार नृत्य का प्रदर्शन करते हुए उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राकेश 

ने कहा कि बाल कलाकारों के साथ उनके परिजनों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया।

रात को 12:00 बजते ही भगवान कृष्ण का जन्म होने के उपरांत मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया एवं लड्डूगोपाल की विशेष पूजा अर्चना कर भक्तों को प्रसाद बांटा गया।

 कार्यक्रम टीम आयोजक:  मटकी फोड़ बच्चा पार्टी :पारुल,निकिता, ऋषभ,अंकित शुभम एवं अन्य बच्चे


Post a Comment

0 Comments