लक्ष्मी गार्डन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 


महिला एवं बाल विकास विभाग गुरुग्राम शहरी-1 मैं एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह के अंतर्गत गुरुग्राम शहरी वन के लक्ष्मी गार्डन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एरिया की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पोषण माह का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए आहार में प्रत्येदार सब्जियां शामिल करना और मोटे अनाज को शामिल करना इसके लिए लोगों को जागरूक करना है। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कुसुम लता द्वारा बारिश के पानी को संचित करने के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया और उन सबको बताया गया कि किस प्रकार हम वर्षा के पानी को इकट्ठा करके इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। पोषण माह के अंतर्गत पोषण रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जन-जन को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के बारे में जागरूकता अभियान रही। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुसुम लता ; मंजू ,लाजवंती, संगीतl ,शकुंतला ,आशा यादव, मुकेश, सरिता आदि मौजूद रहे। उपस्थित सभी महिला और बच्चों को फल वितरित किए गए।

Post a Comment

0 Comments