दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिली नन्ही सृष्टि।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिली नन्ही सृष्टि।



दिया तिरंगा मिला सम्मान

कहते हैं मेहनत कभी व्यर्थ नही जाती मेहनत करते जाओ सफलता कभी तो मिलेगी। इसी कविता को चरितार्थ किया जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा निवासी सृष्टी गुलाटी ने। अपने सेवा कार्यो के लिए प्रसिद्ध ओर विश्व रिकॉर्ड के लिए नन्ही सृष्टि नित नए कामयाबी के अनोखे आयाम स्थापित कर रही हैं। तिरंगा गर्ल के नाम से प्रसिद्ध सृष्टि ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से शिष्टाचार भेट की साथ ही उनको राष्ट्रीय ध्वज भी भेट किया। सृष्टि गुलाटी फरीदाबाद के डी.सी.मॉडल.सीनियर.सेकेंडरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है।  स्वाति मालीवाल बेटी को अपने समक्ष देख बेहद प्रसन्न नज़र आई। सृष्टि के सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा प्रमाण पत्र 760 प्राप्त करने का विश्व रिकॉर्ड है यह बात सुनकर स्वाति मालीवाल ने बेटी को अनेक शुभकामनाएं दी साथ ही भविष्य में दिल्ली आने को फिर से न्योता भी दिया। सृष्टी के पिता प्रवीन गुलाटी ने स्वाति मालीवाल को बेटी के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के महत्वपूर्ण कार्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया साथ ही अनोखे विश्व रिकॉर्ड के बारे में भी बताया। 

कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट की ब्रांड एंबेसडर सृष्टि द्वारा स्वाति मालीवाल को कल्कि गौरव सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। सृष्टी ने अपने मासूम अंदाज में कहा कि वह जिनसे भी मिलती है सभी को राष्ट्रीय ध्वज वितरित करती है। देश भक्ति की भावना हम सभी के मन मे होनी चाहिए। स्वाति मालीवाल ने बेटी को आगे बढ़ने और शिक्षा के प्रति सजग रहने को कहा साथ ही खेलो में भी  प्रतिभाग करने को कहा। पिता प्रवीन गुलाटी ने कहा की स्वाति मालीवाल बेहद ही सुलझी हुई महिला है जो हर जरूरतमंद महिला के साथ होती है और उनकी परेशानियों को हल करने में सहायता करती है। सृष्टि अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ दिल्ली आईटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से मिलने उनके कार्यालय पहुँची। इस अवसर पर उनके कार्यालय में वंदना, सत्यव्रत, प्रवीन गुलाटी ओर पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने बेटी के द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यो रक्तदान के प्रति जागरूक करना, गीले सूखे कचरे को अलग करना, फेस मास्क वितरित करना आदि को लेकर प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments