आज गांव पिलाना में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा 3 माह के सिलाई - कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ ।
केंद्र का शुभारंभ मुख्यअतिथि सुबोध बंसल, डॉ० अनिल कुमार व प्रधानाचार्य श्री दुष्यंत कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके व फीता काटकर किया गया ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता दुष्यंत कुमार व संचालन रणवीर चौधरी ने किया ।
केंद्र पर 25 बालिका एवं महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।
मुख्य अतिथि सुबोध बैसला ने कहा कि लड़कियां दो घरों का चिराग होती हैं और आज के समय में लड़कियां अपनी प्रतिभा के दम पर चंद्रयान के माध्यम से चंद्रमा तक पहुंच चुकी हैं ।मुख्य वक्ता रमाकांत शर्मा ने कहा कि चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट जिले में एक समाजसेवी संस्था है जो हर उस व्यक्ति तक पहुंच रही है जिसको जिस प्रकार की आवश्यकता है । ट्रस्ट चेयरमैन रणवीर चौधरी ने कहा कि ट्रस्ट आज लड़कियों के लिए और भी ज्यादा करने की सोच रही है ताकि बालिकाएं कुछ समय बाद ऑनलाइन भी सिलाई सिख सकें ।
इस अवसर पर दुष्यंत कुमार, डॉ० अनिल कुमार, रमाकांत शर्मा, सुबोध बंसल, टीना चौधरी, गीता देवी, कुसुम, हर्षित, अंकित, रौनक, वंशिका, पूर्वा, तनु, आरजू, सरिता, निशु, मानी, प्रिया व पारुल आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments