कनवाड़ा में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा 3 माह के पार्लर व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 आज गांव कनवाड़ा जिला बागपत में चौ० हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा 3 माह के पार्लर व मेहंदी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ ।

केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री अमित चौधरी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके व फीता काटकर किया गया ।

कार्यक्रम के अध्यक्षता चौ० संतरपाल सिंह व संचालन शिवम शर्मा ने किया ।

केंद्र पर 24 बालिका एवं महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित चौधरी ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा लगातार हमारे चौगामा छेत्र में ये दूसरा केंद्र है जिसका लाभ हमारी बालिकाएं और महिला लेकर आज स्वावलंबी बन रही है और साथ में भी अनुशासन व सामाजिकता भी सिख रही है । 

ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने कहा कि ट्रस्ट जिले में समाजसेवी संस्था है जो हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिसको जिस प्रकार की आवश्यकता है । ट्रस्ट सभी को साथ जुड़कर काम करने के लिए भी आमंत्रित भी करती है ।

इस अवसर पर प्रदीप कुमार, टीना चौधरी, शशि शर्मा, शिवम शर्मा, पवन कुमार, रणबीर कश्यप, प्रेमचंद, आजाद, चंद्रदेव, रामकला, बनारसी, बिजेंद्र, अंकुर, मंजू कश्यप, सुदेशना, पूनम, कमलेश, नीलम, सुनीता, सारिका, प्रशिक्षिका कोमल, आंचल, तनु, मेघा, रूपा, सोनिका, अंशु, जानिश, सोनिया व साजिया आदि उपस्थित रहे ।






Post a Comment

0 Comments