मानेसर में लगाये गये शिविर में हुआ 44 यूनिट रक्त दान
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन तथा सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में मानेसर स्थित जी सी राईबर काम्पैक्ट इंडिया में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 44 यूनिट रक्त दान हुआ।
इस शिविर में कम्पनी से कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अतुल कुमार पराशर, श्यामा राजपूत, कविता सरकार द्वारा किया गया। जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने अपने संदेश में कहा कि रक्त दान के प्रति हमारे समाज में काफी जागरुकता आई है। रक्त दान शिविर लगाने के लिए लोग स्वयं आगे आ रहे हैं। निजी कंपनियों, संस्थानों में रक्त दान शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं। इससे रक्त की कमी को लगातार किया जा रहा है। लोगों के द्वारा दिए गए रक्त का सदुपयोग हो, इसे लेकर भी जागरुकता किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम सबको रक्त के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। रक्त की एक-एक बूंद कीमती होती है। इसलिए किसी भी कीमत पर रक्त खराब या नष्ट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार ब्लड बैंकों में रक्त संग्रहित किया जाए, इस पर भी ध्यान रखा जाता है। उन्होंने आमजन को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त मरीजों को जीवनदान देने के काम आता है।
शिविर को सफल बनाने में कम्पनी से अभिनव खरे, नमन जैन, निकिता दूबे, अंजलि ठाकुर, मनीष गौतम, पुष्पिंदर, मीनाक्षी, उमेश, गरिमा, कुलवंत तथा गुरुग्राम सिविल अस्पताल ब्लड बैंक टीम ने अपना विशेष योगदान दिया।
0 Comments