मुकेश शर्मा पहलवान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात कर उठाई 900 मीटर की समस्याएं

 मुकेश शर्मा पहलवान ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिया 900 मीटर दायरे की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

900 मीटर एरिया में रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराई जाए मूलभूत सुविधा : मुकेश शर्मा पहलवान

गुरुग्राम। आयुध डिपो के 900 मीटर एरिया में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुग्राम के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की और आयुध डिपो के 900 मीटर एरिया के निवासियों की मांगों को उनके समक्ष रखा। इस दौरान रक्षामंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही 900 मीटर एरिया के मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा। मुकेश शर्मा पहलवान का कहना है कि 900 मीटर के दायरे में आने वाली कालोनियों राजीव नगर, शिव विहार, न्यू पालम विहार, शीतला कालोनी, अशोक विहार आदि कालोनियों में बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं। इनमें अधिकांश वे लोग हैं, जो दैनिक कामकाज या फिर प्रवासी लोग हैं जो यहां विभिन्न संस्थानों में  कार्य करते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत मजदूरी कर अपने आशियाने बनाए हैं।

 लेकिन अधिकांश कालोनियों में सीवर, सडक़, बिजली, पेेयजल आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, जबकि ये लोग नगर निगम को पूरा टैक्स भी समय पर भुगतान करते हैं। ये लोग सीवर व पानी की मूलभूत सुविधाओं तक के लिए अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन के लिए सिवा कुछ नहीं मिल रहा है। गलियों में सडक़ों का निर्माण नहीं हुआ है। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द निपटाकर यहां स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, बिजली आदि की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने कॉलोनियों में अतिक्रमण हटाने, बरसात के दिनों में जलभराव का निवारण करने, शीतला माता मंदिर रोड पर फ्लाईओवर के निर्माण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं, न ही सामुदायिक भवन है और न ही अधिकतर इलाकों में सडकें दुरुस्त हैं। बारिश होते ही जलभराव की समस्या गहरा जाती है। न ही इलाके में सरकारी स्कूल है, न अस्पताल है और न ही डिस्पेंसरी है। रक्षामंत्री ने आश्वस्त किया है कि कमेटी की बैठक में इस मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी और इस मुद्दे के समाधान का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments