हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटिजंस वेलफेयर फोरम गुरुग्राम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।
सतबीर शर्मा। । गुरुग्राम के सैक्टर 14 में फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटिजंस वेलफेयर फोरम गुरुग्राम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया।
बिजली मंत्री ने फेडरेशन को 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। वशिष्ठ अतिथि के तौर पर कैनविन फाऊडेशन के संस्थापक डीपी गोयल व हरियाणा पर्यावरण संरक्षण प्रभारी नवीन गोयल पहुंचे ।
कार्यक्रम में लगभग 500 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। बिजली मंत्री ने कहा की युवा वर्ग को जीवन में कोई फैसला लेने में दुविधा हो तो आप अपने परिवार अथवा परिचितों में से तीन बुजर्गों की सलाह लेना, आपको निश्चित ही सही दिशा मिल जाएगी। रणजीत सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को जीवन के इस पड़ाव में समय का बैस्ट यूटिलाइज करना चाहिए। रणजीत सिंह ने इस दौरान अपने जीवन के निजी संस्मरणों व अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन में विभिन्न तरह के उतार चढ़ाव भले ही आये लेकिन आपके अनुभवों को कोई नही हरा सकता।
रणजीत सिंह बिजली और जेल मंत्री हरियाणा सरकार। रणजीत सिंह ने कहा की उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि हम भारत मे रह रहे है, जहां प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र के विभिन्न स्तंभों के माध्यम से अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है।
गुरुग्राम आगामी 15 सालों में देश की सबसे बड़ी इकॉनोमी बनने जा रहा है। गुरुग्राम को इस स्थान तक लाने में आप सभी का योगदान है। उन्होंने जेल मैनुअल के अनुसार ओल्ड एज कदियो के लिए भी विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष सेवानिवृत आइएएस टी के शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 60 वर्ष की उम्र के बाद जीवन मे अकेलापन एक अहम मुद्दा है। इसकी टीस तब अधिक होती है जब आपका जीवनसाथी आपसे पहले दुनिया से विदा ले जाए। उन्होंने कहा कि आज समाज के प्रत्येक परिवार की नई पीढ़ी को अपने घर के बुजर्गों के साथ कुछ समय अवश्य बिताना चाहिए।
कर्नल आरके शर्मा ने सभी मेहमानों और प्रोग्राम में पहुंचे सभी बुजर्गो का मंत्री ने सम्मान करवाया। कर्नल शर्मा ने कहा की हमारा प्रयास रहेगा की हम ज्यादा से ज्यादा बुजर्गों को संस्था के साथ जोड़े। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। वरिष्ठ nनागरिकों के जीवन पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की।
0 Comments