राम की हनुमान जी से मित्रता व लंका दहन तक की लीला ने किया रोमांचित

राम की हनुमान जी से मित्रता व लंका दहन तक की लीला ने किया रोमांचित

-श्रीदुर्गा रामलीला जैकमपुरा को फेसबुक पर ऑनलाइन देख रहे लोग

गुरुग्राम। शबरी के झूठे बेर खाते हुए की लीला के बाद रविवार को दिखाया कि भगवान राम ने उस वन को छोड़ दिया और आगे बढ़ गए। रास्ते में उन्हें ब्राह्मण के भेष में हनुमान जी मिले। जैकमपुरा स्थित श्री दुर्गा रामलीला के नौंवें दिन यहां से शुरुआत करके लंका दहन की तक की लीला का मंचन किया गया। हर साल हाइटेक होती जा रही इस रामलीला को इस बार फेसबुक पर भी ऑनलाइन दिखाया जा रहा है। 

आगे की लीला में दिखाया गया कि जब राम और लक्ष्मण पर्वत के पास से गुजरते हैं तो उन पर सुग्रीव की नजर पड़ती है। सुग्रीव अपने भाई से छिपकर उस पर्वत पर रहते हैं। वे हनुमान जी से कहते हैं कि आप जाकर पता लगाओ कि वे कौन हैं। अगर वे बाली के भेजे हुए हों तो मैं तुरंत ही इस पर्वत को छोडक़र भाग जाऊंगा। यह सुनकर हनुमान जी ब्राह्मण का रूप धारकर उनके पास पहुंचे और पूछने लगे कि-हे वीर, आप कौन हैं जो क्षत्रिय के रूप में वन में फिर रहे हैं। इस पर राम जी ने जवाब दिया-हम कोसलराज दशरथ जी के पुत्र राम-लक्ष्मण हैं। हम पिता का वचन मानकर वन आए हैं। यहां वन में राक्षस ने उनकी पत्नी जानकी को हर लिया है। हम उसे ही खोजते हुए यहां फिर रहे हैं। अब आप बताएं कि आप कौन हैं। भगवान राम को पहचानकर हनुमान जी उनके चरणों में गिर गए और प्रणाम किया। हनुमान जी ने कहा मैनें आपका परिचय पूछा। वर्षों के बाद आपको देखा, वह भी तपस्वी के वेष में और मेरी वानरी बुद्धि इससे मैं आपको पहचान न सका। हनुमान जी ने कहा-बल अपना पूर्ण लगा देंगें माता का पता लगाने को, बलिदान सुखों का कर देंगें स्वामी का कष्ट मिटाने को। 

इसके बाद हनुमान जी राम, लक्ष्मण को पर्वत पर मंत्रियों सहित रह रहे वानरराज सुग्रीव के पास ले जाते हुए कहते हैं वे सीता जी की खोज करवा देंगें। इसके बाद हनुमान जी ने दोनों को अपने कंधों पर बिठाया और ले गए पर्वत पर। वहां पर श्री राम की मुलाकात सुग्रीव से हुई। सुग्रीव ने सारी बात सुनी और आश्वस्त किया कि वे सीता जी अवश्य मिल जाएंगीं। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार वे यहां मंत्रियों के साथ कुछ विचार कर रहे थे, तब उनकी नजर एक शत्रु पर पड़ी। जिसके वश में विलाप करती हुई सीता जी को आकाश मार्ग से ले जाया जा रहा था। हमें देखकर उन्होंने राम-राम पुकारकर एक वस्त्र नीचे गिरा दिया था। श्री राम ने वह वस्त्र मांगा। सुग्रीव ने तुरंत ही वह वस्त्र दे दिया। उसकी पहचान के बाद राम जी ने सुग्रीव से पूछा कि आप क्यों दुखी रहते हो। इस पर सुग्रीव ने अपने कााई बाली की सारी कहानी बताई। उसका दुख सुनकर श्री राम ने कहा कि आज शाम तक तुम्हारी पत्नी और राज्य तुम्हें दिला देेंगें।


 कहेनुसार सुग्रीव बाली को युद्ध के लिए ललकारते हैं। बाली द्वारा सुग्रीव को पीट-पीटकर घायल कर दिया जाता है, लेकिन श्री राम उसे मारने से चूक जाते हैं। वापस आकर सुग्रीव कहते हैं आपने तीर क्यों नहीं चलाया। राम के कहने पर सुग्रीव ने एक बार फिर से बाली को ललकारा। इस बार बाली को युद्ध करने से उनकी पत्नी तारा ने रोकने का प्रयास किया। बाली नहीं माना और युद्ध को चला जाता है। इस बार मौका भगवान राम ने बाली को तीर मार दिया और वे घायल होकर गिर पड़े। बाली ने अपने बेटे अंगद को श्री राम को सौंपा। इसके बाद पूरी वानर सेना सीता जी को ढूंढने की तैयारी करने लगी। लंका में सीता के पास जाने की तैयारी हनुमान जी की कर दी गई। राम जी ने उन्हें अपनी मुद्रीका देकर कहा कि यह सीता को दे देना, वे समझ जाएंगी कि हमने ही तुम्हें भेजा है। सुरसा राक्षसी से छुटकारा पाकर हनुमान जी लंका में अशोक वाटिका में सीता जी के पास पहुंच गए। जब वहां रावण आया तो वे पेड़ पर चढ़ गए। सीता-रावण के बीच भी संवाद हुआ। इसके बाद हनुमान जी नीचे आते हैं और सीता जी से वार्ता करते हैं। भूख लगने की बात कहकर वे अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं।

इस पर हनुमान जी को बांधकर रावण के दरबार में ले जाया जाता है। रावण सजा के रूप में हनुमान जी की पूंछ में आग लगवा देते हैं। फिर हनुमान जी ने सारी लंका को जला दिया और समुद्र में जाकर अपनी पूछ में लगी आग बुझाई।

Post a Comment

0 Comments