श्री आदर्श रामलीला क्लब के आयोजन में पहुंचने पर मुकेश शर्मा का हुआ भव्य स्वागत

 


आज की युवा पीढ़ी को भगवान श्रीराम केसंघर्ष, समर्पण, त्याग  भरे जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा : मुकेश शर्मा पहलवान

गुरुग्राम। राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में श्री आदर्श रामलीला क्लब द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान गुरुग्राम के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने उनका पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुकेश शर्मा पहलवान ने श्रीराम स्तुति के साथ आयोजन में शामिल लोगों को संबोधित किया। मुकेश शर्मा पहलवान का कहना है कि श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम रहे हैं। उन्हें रामलीला मंचन के जरिए याद करना बेहद धार्मिक एवं प्रेरणादायक कार्य है। आज की युवा पीढ़ी को उनके संघर्ष, समर्पण, त्याग, आदर्श, नैतिक मूल्यों भरे जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री राम सतगुण संपन्न थे और आज भी उनके इन गुणों को अपने जीवन में अपनाना बेहद जरूरी है, तभी बुराई रूपी रावण को हराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब श्रीराम का राज्याभिषेक होना था, उसी दौरान उन्हें बताया गया कि उनका राज्याभिषेक नहीं होगा बल्कि उन्हें 14 वर्ष के लिए बनवास जाना होगा। उन्होंने अपने पिता के ये आदेश माने और राज छोडक़र बनवास चले गए। अपने माता-पिता के प्रति यह भावना हर बच्चे में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों व कलाकारों द्वारा सुंदर तरीके से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस आयोजन से हर व्यक्ति को अपने जीवन में श्रीराम के संदेशों को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments