ए फाउंडेशन ट्रस्ट मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को मिला सम्मान : हीरा अमित रोहिल्ला

ए फाउंडेशन ट्रस्ट मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम को मिला सम्मान : हीरा अमित रोहिल्ला            


             

नगर निगम मानेसर द्वारा स्वच्छता ही सेवा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम सफाई कर्मचारियों और सफाई  वॉरियर्स को  सम्मानित किया   

स्वच्छता ही सेवा सामुदायिक भागीदारी  से जन आंदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए डीडीडब्ल्यूएस और एमओएचयूए के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान मनाया जा रहा है; एसबीएम के कार्यान्वयन पर प्रोत्साहन प्रदान करना; संपूर्ण स्वच्छ गांव के महत्व का प्रसार करना; प्रत्येक व्यक्ति के व्यवसाय के रूप में स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करना; और राष्ट्रव्यापी भागीदारी के साथ स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) की प्रस्तावना के रूप में।

यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने और सभी नागरिकों के लिए स्थायी स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने लोगों को एकजुट करने के लिए एक त्वरित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान है।



स्वच्छ भारत मिशन के चलते आज मानेसर नगर निगम द्वारा ए फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा किए गए कार्यों को सम्मानित किया गया म्युनिसिपल कमिश्नर श्री अशोक गर्ग और ज्वाइंट कमिश्नर जेसी दिनेश जी से सम्मान मिला । 

पटौदी विधानसभा के विधायक श्री सत्य प्रकाश ज्रावता जी ने भी सभी सफाई कर्मचारियों और कलाकारों का मनोबल बढ़ाया जमीन पर बैठ कर कमिश्नर अशोक जी और विधायक जी से मिसाल कायम की और जन संदेश दिया घबराना नहीं है म्युनिसिपल कॉरपोरेशन आपके साथ है सदैव और सम्मान पत्र दिया 02/अक्टूबर/2023,सोमवार  का दिन महात्मा गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है एक मिसाल और एक आशीर्वाद स्वरूप सम्मान पत्र मिला मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम की पुरी टीम राष्ट्र  अध्यक्ष फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला , राष्ट्र उपाध्यक्ष अशोक यादव, ब्रांड एंबेसडर कोमल तेवथिया और ब्रांड एंबेसडर रिया राव भी साथ रहे जो की समाज में जन चेतना जगा रहे है और युवा सोच से नव निर्माण स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत निर्माण की ओर निरंतर निस्वार्थ भाव विभोर होकर मिलकर कार्य और एक दुसरे का हौसला बड़ाकर जमीनी सत्र पर मिट्टी से बने सामान, कुम्हार परिवारों और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे है,

इण्डियन स्वच्छता लीग -2, मानेसर स्ट्राइकर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन मानेसर द्वारा 17/09/2023 बनाया गया था ,

इण्डियन स्वच्छता लीग -2, मानेसर स्ट्राइकर मुनिसिपल कॉर्पोरेशन मानेसर द्वारा आज देवीलाल पार्क मानेसर  बनाया गया और बहुत सारी अलग अलग एक्टिविटीज के जरिए बच्चो ओर सफ़ाई कर्मचारियों की टीम  को साथ लेकर जन संदेश स्वछता बहुत जरूरी है ।

जॉइंट कमिश्नर दिनेश कुमार जी, जेनिथ चौधरी नगर निगम मानेसर, रिया राव एक्ट्रेस, स्वच्छता लीग सिटी कप्तान सत्या सहाय, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर नवदीप सिंह, नीतिका अरोड़ा, जैविक गुरुग्राम के संस्थापक यतेन्द्र झा, लायंस क्लब से तनेज़ा जी, दीपक कटारिया, मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर हीरा अमित रोहिल्ला, 3आर जीरो वेस्ट के संस्थापक शिव राव एक्टिविस्ट सिमरन शर्मा, सुशीला पुनिया, शालिनी सिंह, आर्टिस्ट ममता, फ्यूचर बड्स स्कूल की इंचार्ज तेजस्विता, इंटरनेशनल डीपीएस की प्रिंसिपल डॉ उषा यादव, सारे होम सोसाइटी की टीम, माउंट विले सोसाइटी से बिक्रम यादव, मनोज कुमार, तथा सेक्टर 77 से रविकान्त शर्मा आदि।

 हम सबको मिलकर स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग और योगदान देना होगा ओर तभी बदलाव आयेगा ।

बच्चो के लिए अलग अलग एसितिविट्स जैसे वाल पेंटिंग, ड्राइंग, थैला वितरण, खाद वितरण, सफ़ाई अभियान, अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों के अनुभव सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प जैसे जुट बैग, कपड़े के बने थैले, मिट्टी से बने समान खरीदें और उपहार स्वरूप दे ओर  अपनी जीवन शैली में शामिल करे तभी बदलाव आयेगा खुद से करे रोज़ ओर इस सेवा भाव ओर राष्ट्र निर्माण के लिए गए सबका विश्वास सबकानसाथ लेकर स्वछता के लिए सभी को अपनी अपनी जीमेदार नागरिक होने का संकल्प भी दिलाया.....

मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर जी को जुट बैग और टैराकोटा से बनी मिट्टी की पानी की बोतल सम्मान स्वरूप दिया गया ओर जन संदेश दिया गया कि मिट्टी से बने समान खरीदें और उपहार स्वरूप दे ओर जीवन शैली में उपयोग कर स्वस्थ जीवन निरोग काया जिए का संकल्प लिया गया फाउंडर ए फाउंडेशन ट्रस्ट : हीरा अमित रोहिल्ला गुरुग्राम हरियाणा 

जूट सुनहरी और रेशमी चमक वाला एक प्राकृतिक रेशा है जिसके कारण जूट को "गोल्डन रेशा" भी कहा जाता है। यह 100% बायोडिग्रेडेबल और रिसाइक्लेबल है और इसलिए पर्यावरण के अनुकूल है । इसके अलावा, जूट सबसे सस्ता वनस्पति फाइबर है जो पौधे के तने की छाल या त्वचा से प्राप्त किया जाता है। जूट को मजबूत धागों में पिरोया जा सकता है।

जूट उत्पाद पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं क्योंकि इसके उपयोग से प्लास्टिक बैग की मांग कम हो जाती है जो गैर-जैव निम्नीकरणीय होते हैं और आसपास के वातावरण को प्रदूषित करते हैं। जूट के थैले प्लास्टिक की थैलियों की तुलना में अधिक उपयोगी होते हैं क्योंकि इन्हें बार-बार उपयोग किया जा सकता है।

पर्यावरण के रक्षक बने 

जय मां भारती जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

Post a Comment

0 Comments