अहेड़ा–दूडभा लिंक मार्ग पर बन रही पुलिया/ अंडरपास को सही जगह बनाया जाए
दूडभा गांव निवासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया कि अहेड़ा व गांव दूडभा के वासी है और आपके जिला क्षेत्र में एक एन० एच० मार्ग मविकला से देहरादून जा रहा है वहा हम एक समस्या के समाधान के लिए धरने पर बैठे है नियम अनुसार जहा से यह मार्ग स्टेट–मार्ग और लिंक–मार्ग को क्रॉस करेगा वहा किसानों की सुविधा के लिए उचित पुलिया/अंडरपास और सर्विस लैन बनाए जाएंगे जो किसानों के हित के लिए होते है लेकिन आपके क्षेत्र में एक पुलिया/अंदरपाड अहेड़ा–दूडभा 60 फुटा लिंक मार्ग जो की सीधा दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर जुड़ता है और यह 100 साल पुराना मार्ग है यहां की पुलिया/अंडरपास मैन मार्ग से 40 फुट दूर और 5 फुट नीचे बनी है जो किसानों की समस्या को बढ़ा देगी किसानों को अपने गन्ने/फसल/बुग्गी–ट्रैक्टर को ले जाने के लिए 5 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा यहां दोनो गांव की एक ही सीमा है जिस कारण यहां किसानों के खेत एक दूसरे गांव में आते है और यहां का प्रधान/ब्लॉक भी एक ही है ।उक्त माँग को लेकर जिलाधिकारी बागपत को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर रमन गुर्जर ,रामदास , श्रीपाल, सुबशचंद, सुखबीर ,रमन , संजय , मांगेराम , सिशपाल , अंकित , नीरज , अमित , विनोद , प्रकेश चांद , अजयवीर , मोहित , कपिल , राकेश कृष्ण आदि शामिल रहे।
0 Comments