मैरिंगो एशिया अस्पताल ने रोबोटिक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में किया लोगों को जागरूक

 मैरिंगो एशिया अस्पताल ने रोबोटिक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बारे में किया लोगों को जागरूक



गुरुग्राम: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम, शहर का पहला और एकमात्र ऐसा अस्पताल है जो हिप रिप्लेसमेंट के लिए रोबोट की मदद से एडवांस इलाज मुहैया करा रहा है. हड्डी रोग के मामले में रोबोट की सहायता से की जाने वाली हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी ने मरीजों के लिए सब कुछ बदल दिया है. अपनी सटीकता और बेहतर रिजल्ट के चलते हिप रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सर्जरी गेम चेंजर साबित हो रही है. 

डॉक्टर हेमंत शर्मा ने कहा, ''रोबोट की मदद से की जाने वाली हिप ट्रांसप्लांटेशन सर्जरी का एक महत्वपूर्ण फायदा ये है कि इसकी प्रक्रिया मिनिमली इनवेसिव होती है. छोटे चीरे लगते हैं, कम दर्द होता है और मरीज की रिकवरी भी तेजी से होती है जिसके मरीजों को कम परेशानियां होती हैं. इससे मरीज को न केवल आराम मिलता है बल्कि उनकी लाइफ भी नॉर्मल की तरफ बढ़ती है. रोबोटिक सिस्टम किसी भी कंडीशन में सर्जरी के दौरान रियल टाइम एडजस्टमेंट करने में सक्षम होता है. क्योंकि हर मरीज की बॉडी की संरचना अलग होती है और उसके अनुरूप ही रोबोट काम करता है. इससे डॉक्टरों को अच्छे रिजल्ट लाने में मदद मिलती है. रोबोटिक हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों के कूल्हे के जोड़ों में काफी सुधार होता है, दर्द कम होता है, और सामान्य एक्टिव जीवन शैली में उनकी तेजी से वापसी होती है.

रोबोटिक सर्जरी का एक और बहुत महत्वपूर्ण फायदा ये होता है कि भविष्य में किसी तरह की संशोधन सर्जरी की जरूरत बहुत ही कम पड़ती है. इसका मतलब यह है कि मरीज कम से कम असुविधाओं और अतिरिक्त सर्जरी की असुविधा के साथ लंबे समय तक अपने नए कूल्हे के जोड़ों के साथ जीवन गुजार सकता है.

हाल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है. इसका कारण ये है कि कमर दर्द, जोड़ों का दर्द या कूल्हों के दर्द की वजह से लोगों को काफी मुश्किलें होने लगी हैं. कमर दर्द के चलते ठीक से नींद नहीं आ पाती है, रोजमर्रा के कामकाज में दिक्कत आती है, बॉडी में दर्द होता है, सीढ़ियां चढ़ना, झुकना या इस तरह की किसी भी पोजीशन में दिक्कत होती है.


मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स गुरुग्राम में फैसिलिटी डायरेक्टर नीता रजवार ने कहा, ''हिप रिप्लेसमेंट एक बहुत ही विशेष प्रक्रिया है जिसके लिए दुनिया भर से मरीज भारत आते हैं. भारत में हजारों मरीज सर्जरी के लिए आते हैं ताकि उन्हें उचित खर्च में इलाज मिल सके और कतारों में भी न खड़ा होने पड़े. भारत में मेडिकल के क्षेत्र में असाधारण रिजल्ट मरीजों को मिलते हैं और चूंकि पश्चिमी देशों में सर्जरी महंगी है, इसलिए अधिक से अधिक मरीज भारत की ओर रुख करते हैं. एक अहम बात ये भी है कि हिप रिप्लेसमेंट एक जटिल सर्जरी है और इसे सिर्फ बेहद अनुभवी और प्रशिक्षित आर्थोपेडिक सर्जन ही कर सकते हैं. मैरिंगो एशिया अस्पताल में तमात वर्ल्ड क्लास चीजें हैं. यहां रोबोटिक आर्म-असिस्टेड सर्जरी भी की जाती है. हम 'पेशंट फर्स्ट' के सूत्र में विश्वास करते हैं और अपने मरीजों को लेटेस्ट तकनीकों के जरिए एडवांस इलाज मुहैया कराने में जुटे रहते हैं.''



Post a Comment

0 Comments