खाटू श्याम के लिए जाना अब और आसान हो गया है।

 खाटू श्याम के लिए जाना अब और आसान हो गया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से जैसलमेर के बीच रूणिचा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-14087/14088 को गुरुवार 5 अक्टूबर को जैसलमेर से सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह गाड़ी प्रतिदिन दिल्ली-जैसलमेर के बीच गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना,  रिंगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना,  मेड़ता रोड होते हुए जोधपुर, फलौदी, रामदेवरा तक जाएगी। इस गाड़ी में 15 कोच हैं, जिसमें से 8 सामान्य कोच, 3 स्लीपर व 4 वातानुकूलित कोच हैं। इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता, सतीश चोपड़ा, राकेश तंवर, विनोद गहलोत, जगदीश सिक्का, आकाश शर्मा, उमरावत केदार, संदीप भादवाज, बाली पंडित, ललित क्रांतिकारी, अजय शर्मा, नेतराम पांचाल, रवि शर्मा, शमीम खान, विद्यानंद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।    


रेल नेटवर्क में भारत अग्रणी देश: नवीन गोयल

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं ए


क भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्रामवासियों की लंबे समय की दिल्ली जैसलमेर ट्रेन की मांग पूरी हुई है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बड़े भाई डॉ. डीपी गोयल के प्रयास रंग लाए हैं। उन्होंने इस ट्रेन के संचालन के लिए हर स्तर पर प्रयास किए थे। नवीन गोयल ने कहा कि बतौर सदस्य डा. डीपी गोयल ने यात्रियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।  रेलवे को नए-नए सुझाव दिए। उनकी कार्यप्रणाली से ही रेल मंत्रालय में उन्हें दोबारा से रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त किया गया है। नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल में ट्रेन सेवाओं में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं। हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत, तेजस का संचालन करके देश को तोहफा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments