अमृत कलश यात्रा के दौरान दिलाई पंच प्रण की शपथ
- गांव नौरंगपुर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा
6 अक्टूबर,मानेसर।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा गुरुवार को मानेसर नगर निगम के गांव नौरंगपुर पहुंची। इस यात्रा की शुरुआत गांव की हरिजन चौपाल से हुई। ग्रामीण महिलाओं ने अपने-अपने घरों से मिट्टी व चावल लाकर यहां एक कलश में एकत्रित किए।
गुरुवार को निकाली गई अमृत कलश यात्रा हरिजन चौपाल से शुरू होकर गांव की मुख्य गलियों से होती हुई चौक-चौराहों पर पहुंची। यात्रा में शामिल ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारें लगायें। नगर निगम के जेई प्रदीप ने यहां मौजूद ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि इस अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के सम्मान में दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में किया जाएगा। यह अमृत वाटिका कर्तव्य पथ पर बनाई जाएगी।
---------------
0 Comments