हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं श्री खाटू श्याम बाबा : मुकेश शर्मा पहलवान

 


गुरुग्राम। उन्नत गुरुग्राम परिवार के लिए संकल्पित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जनता के विश्वसनीय समाजसेवी व परम श्याम भक्त मुकेश शर्मा पहलवान ने श्री खाटू श्याम एकता संघ द्वारा सूरत नगर फेस वन की गली नंबर 6 में आयोजित सुंदर श्री श्याम संकीर्तन में शिरकत कर प्रभू के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुकेश शर्मा ने कहा कि श्री खाटू श्याम ने हर हारे हुए को सहारा दिया है व अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी की है जिसके परिणामस्वरूप श्याम दीवानों की टोली नि:स्वार्थ भाव से श्री श्याम बाबा के आगे नतमस्तक दिखाई आती है। 



आज बाबा श्याम के भक्तों की कोई कमी है। हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। तभी को उन्हें हारे का सहारा कहा गया है। बाबा श्याम के भक्त अपने आपको धन धान्य से परिपूर्ण मानते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के आयोजनों में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं तथा सनातन संस्कृति को बढ़ावा दें। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वे गुरुग्राम विधानसभा की जनता के लिए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हैं। बाबा श्याम के आशीर्वाद से उन्हें समाजसेवा की प्रेरणा मिलती है। आयोजन समिति के सदस्यों ने मुकेश शर्मा पहलवान का जोरदार स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments