कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

 कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि

- इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व में मनवाया था अपनी ताकत का लोहा : पंकज डावर

गुड़गांव 31 अक्टूबर

कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुग्राम के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, कुलराज कटारिया,सूबे सिंह यादव,लाल सिंह यादव,जय सिंह हुड्डा, नरेश वशिष्ठ, धर्मेंद्र मिश्रा,सुनील प्रकाश वर्मा,मनोज आहूजा,भारत मदान,मनीष गौड़,ओमप्रकाश पांचाल,हरकेश प्रधान,कुलदीप मोल्लाहेड़ा, रमन वर्मा, मुकेश सिंगला, ओम प्रकाश कहरेरा, जितेंद्र बेरवाल, वजीर सिंगला,रविराज उजिनीवाल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान अपने संबोधन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरे विश्व में अपनी ताकत का लोहा मनवाया था। उनके समय में जब भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था तो पूरी पाकिस्तानी सेना ने हमारी सेना के आगे हथियार डाल दिए थे। उस दौरान इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हमारे देश के जांबाज जवानों ने पूरे पाकिस्तानी सेना के जवानों को हिरासत में लिया था। हमारा पड़ोसी राज्य पाकिस्तान आज भी हमारे देश के खिलाफ तरह-तरह की हिमाकत करता रहता है, लेकिन पाकिस्तानी सेना में आज भी जब इंदिरा गांधी के दौर को याद किया जाता है तो उनके जवानों की रूह कांप उठती है। हालांकि उस दौर में हमारा देश आर्थिक स्थिति से बहुत ही कमजोर था, बावजूद इसके इंदिरा गांधी ने देश को विकसित करने के लिए एक ऐसी राह दिखाई जिस पर चलकर आज हमारा देश पांच ट्रिलियन इकॉनोमी की तरफ अग्रसर है। 

कांग्रेस नेता कुलराज कटारिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने सिर्फ भारत को ही नहीं पूरे विश्व को एक नई ऊर्जा देने का काम किया था इसलिए उन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की योगदान को सिर्फ हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व कभी भूल नहीं सकता।

फोटो कैप्शन

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेसी नेता गण।

Post a Comment

0 Comments