दक्ष फाउंडेशन व मानव रचना ने वरिष्ठ नागरिकों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर किया सम्मानित

 दक्ष फाउंडेशन व मानव रचना ने वरिष्ठ नागरिकों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर किया सम्मानित 



-मानव रचना परिसर मे किया गया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

गुरुग्राम। दक्ष फाउंडेशन ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) के साथ मिलकर विश्व वरिष्ठ दिवस पर रविवार शाम को मानव रचना परिसर में ख्याल अपने बुजुर्गों का पहल के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी आलोक मित्तल और बतौर सम्मानित अतिथि केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री एवं सूचना और प्रसारण मंत्री के निजी सचिव आईएएस जितेंद्र यादव शामिल हुए। 

विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष एसएस गुसांई, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र व गुरुग्राम चैप्टर के सचिव राजीव कुमार सहित हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी की वाइस चेयर पर्सन सुषमा गुप्ता, विनोद कुमार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात फरीदाबाद, अमित मान उपमंडल अधिकारी बडख़ल मौजूद रहें।

 कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकार मोंटी शर्मा एंड पार्टी ने हरियाणवी प्रस्तुति देकर समां बांधा। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21सी के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। रचना शैक्षणिक संस्थान, शिवालिक ग्रुप, सी-दास, जेमको जेम्को एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, जेपी पंचिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सुपर स्क्रूज लिमिटेड, जिला कानूनी प्राधिकरण, हरियाणा पुलिस, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 ने कार्यक्रम में सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद और गुरुग्राम में 55 से 65, 66 से 75 और 76 वर्ष से ऊपर आयुवर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता आशीर्वाद  का आयोजन गया था। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के साथ भाग लिया था। कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया । 

सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ को कला व संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सेना, साहित्य, सामाजिक सेवा, खेलकूद, प्रशासनिक कार्य आदि श्रेणियों में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकों में राजीव कोचर, मन मोहन भारद्वाज, ग्रुप कैप्टन एसएस भाटिया, निर्मल मेहंदले, एचएल भूटानी, डॉ. एनके पांडेय, माता सत्या चौधरी, महेंद्र कुमार गुप्ता, मदन साहनी, कृष्ण कुमार गुप्ता, डॉ. सविता दत्त व जगरूप राठी शामिल रहे। मंच संचालन मानव रचना रेडियो की आरजे भावना ने किया। 

मुख्य अतिथि आलोक मित्तल ने कहा कि समय के साथ इंसान का औसतन जीवनकाल बढ़ा है। इसके चलते अब रिटायरमेंट के बाद सभी के पास समाज के लिए कुछ करने का ज्यादा समय है और ये देखकर खुशी मिली कि आज बुजुर्ग कितना सक्रिय तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा से ही बुजुर्गों को सम्मान देने की परंपरा रही है और युवा भी इसी सोच के साथ उन्हें पूरा मान-सम्मान देते हैं। 

दक्ष फाउंडेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने फाउंडेशन की विभिन्न योजनाओं पौधा बैंक, बुक बैंक, बुजुर्ग देखभाल, संस्कारशाला, पर्यावरण पाठशाला, साइकलिंग फॉर ए कॉज आदि के बारे में बताते हुए कहा कि संस्था समाज में हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलावों के लिए कार्यरत हैं और बुजुर्गों को समान में प्यार, सम्मान और उचित देखभाल मिले यही हमारा लक्ष्य है।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के डायरेक्टर जनरल डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि बुजुर्ग किसी भी समाज और देश की अमूल्य धरोहर होते हैं।  उनके मार्गदर्शन से ही समाज, परिवार व देश सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं और उनके पास हर परेशानी का उपाय होता है। इसलिए जरूरी है कि उनके साथ मधुर संबंध रखें, समय बिताएं और जीवन के अमूल्य सबक सीखें। 

दक्ष फाउंडेशन में एल्डर केयर एंड वेलफेयर के चीफ एडवाइजर रिटार्ड ब्रिगेडियर एनएन माथुर ने कहा कि रिटार्डमेंट के बाद हमारे पास काफी समय होता है, जिसका उपयोग हम समाज को कुछ देने में और इसे बेहतर बनाने में कर सकते हैं। फाउंडेशन का लक्ष्य है कि समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा और संस्कार के साथ पर्यावरण, समासेवा व दूसरे की भलाई जैसे कार्यों से भी जोड़ सकें। विंग कमांडर विंग कमांडर एचसी मान चीफ एडवाइजर लीगल लिटरेसी ने वरिष्ठ नागरिकों को दक्ष फाऊंडेशन के द्वारा की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। 

जितेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि ने दक्ष फाऊंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़ रही है। वरिष्ठ नागरिकों को भी अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में योग एवं शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाना होगा। दक्ष फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की जाने वाली स्पोट्र्स मीट आओ फिर से खेलो की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में रिटायर्ड कर्नल आदर्श  कपलास चीफ एडवाइजर स्किल डेवलपमेंट दक्ष फाउंडेशन ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम में आए हुए सभी वरिष्ठ नागरिक को एवं बच्चों का आभार जताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन मानव रचना अतुल कालरा,  डॉक्टर सरिता सचदेवा, विकास कुमार सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी गुरुग्राम, विजेंद्र सरोत सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, सीए तरूण गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments