गुरुग्राम में पहली बार राजपूत वाटिका सेक्टर 14 में राज चौहान मेगा शो के नाम से 23 और 24 तारीख को राज चौहान नाइट्स इवेंट बहुत कामयाब रहा इस कामयाबी के पीछे सभी और कमेटी के मेंबर्स और गुरुग्राम के आसपास के सभी परिवारों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और दोनों ही दिन यह प्रोग्राम काफी सराहनीय का और जो भी प्रोग्राम के दर्शन थे खासकर महिलाओं को यह प्रोग्राम बहुत अच्छा लगा यूथ ने तो इस प्रोग्राम के लिए कहा कि इस तरह का प्रोग्राम गुरुग्राम में पहली बार हुआ है और यह समय-समय पर गुरुग्राम में होता रहना चाहिए और बहुत ही सदा हुआ प्रोग्राम था इसके लिए सभी के सहयोग के लिए फिल्म अभिनेता राज चौहान ने बताया कि हमने सभी कलाकार गुड़गांव के आसपास से सिलेक्ट किए थे ताकि अपनी मिट्टी की झलक अपनी संस्कृति की खुशबू राज चौहान नाइट्स में मिल सके और इसके लिए हमने कामयाबी हासिल भी की है लोगों के प्यार को देखते हुए और युद्ध के उत्साह को देखते हुए हम साल में एक प्रोग्राम मेगा इवेंट के रूप में गुरुग्राम में जरूर करेंगे और हमारी कोशिश रहेगी जो बॉलीवुड के या जिन कलाकारों ने अपने मुकाम हासिल किया है
उन कलाकारों को भी हम अपनी प्रोग्राम के माध्यम से बुलाएंगे और मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है की गुरुग्राम के हर कोने से आसपास के जो हमारा एनसीआर है वहां से अधिकतर सभी फैमिलायों ने दशहरा के उपलक्ष में हर जगह प्रोग्राम थे उसके बावजूद भी राज चौहान व उसकी टीम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमर पड़े तो यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है और सभी मीडिया के मेरे मेरे साथियों ने बहुत अच्छा सहयोग दिया और हमारी टीम पर और हम पर विश्वास जताया उनका तहे दिल से हम धन्यवाद करते हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं की गुरुग्राम में हर सलाम एक बहुत बड़ा मेगा इवेंट्स करेंगे जिस पर हमारे बॉलीवुड हॉलीवुड के आर्टिस्ट भी पार्टिसिपेट करें इस तरह की हम अपनी कोर कमेटी के साथ में बैठकर मीटिंग करेंगे और गुरुग्राम को एक अच्छा और बड़ा मेगा इवेंट डेडिकेट करेंगे जिसमें हमारे भारतीय संस्कृति और संस्कार नजर आएंगे हमारी कोर कमेटी में सहयोगी साथी हैं संजय बिष्ट जी आईपीएस चौहान शिव कुमार जी धर्मेंद्र फौजी गगनदीप जी ठाकुर संतोष छोड़कर राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलक राज चौहान सुशील लंबरदार डॉक्टर विजय चौहान मुकुल आनंद जी कुलदीप चौहान अनिल चौहान दीपक राघव महेश राघव अशोक छोड़कर शिवकुमार आदि साथियों ने इस शो को कामयाब बनाने में बहुत सहयोग किया धन्यवाद
23 तारीख को मुख्य अतिथि के रूप में डीपी गोयल भाई केल्विन फाउंडेशन के संस्थापक जय जय राम जी विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि तिलक राज चौहान जी राजपूत सभा अध्यक्ष उपस्थित थे 24 तारीख में नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में कैनविन फाउंडेशन के सह संस्थापक डॉ विजय चौहान वजीरपुर अंकित अलग जन सेवा एवं क्रांति पार्टी के अध्यक्ष डॉ दिवाकर जी महावीर भारद्वाज जी जगदीश ग्रोवर जी प्रताप जी के जी शर्मा जी सतेंद्र सिंह विजय कुमार जितेंद्र यादव जी सरवन कुमार जी कृष्ण सैनी जी लवकेश सेन उनकी उपस्थिति है मैं डॉक्टर अरविंद स्वामी जी हरियाणा के लीजेंड डायरेक्टर ने राज चौहान को लेकर अपनी आने वाली फिल्म युद्धवीर का पोस्टर लांच किया और उन्होंने कहा कि जल्दी फिल्म पर्दे पर आएगी थैंक यू
0 Comments